स्टेट लेवल चौम्पियनशीप में पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा ने किये शानदार आसन

सुपाईन कैटेगरी आसन में सिल्वर मेडल प्राप्त कर मंदसौर का नाम किया गौरान्वित
मंदसौर। राजधानी भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में 23 एवं 24 अगस्त 2025 को आयोजित हुई 6 टी सीनियर एवं 4 थी मास्टर स्टेट लेवल योगासन स्पोर्ट्स चौम्पियनशीप में मंदसौर के पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा ने सीनियर वर्ग के ग्रुप सी में 45़ से 55 आयु वर्ग में सुपाईन कैटेगरी आसन में शानदार आसनों का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल तथा ट्रेडिशनल योगासन में 5 वां स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वेद प्रकाश शर्मा, सेकेट्री दिनेश सिंह ठाकुर, कॉम्पीटिशन डायरेक्टर डॉक्टर बरून कुशवाह, कॉम्पीटिशन मैनेजर डॉक्टर टी सी बवाल सहित मंच पर उपस्थित अतिथियों ने पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा को सिल्वर मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा की इस सफलता पर विशाल श्रीवास्तव, हितेश शर्मा, राहुल देव, दीपक अग्रवाल, राजेश कुमार सोनी, राम रतन गुप्ता, अशोक पांडे, रूचि शर्मा, मोनालिसा, रचना वर्मा, अनामिका देशमुख आदि साथी खिलाडियों ने बधाई दी। प्रतियोगिता में सागर, कटनी, विदिशा, मुरेना,ग्वालियर, नीमच, रतलाम, मंदसौर, छिंदवाडा, भिंड, रीवा, गुना, सतना, भोपाल, नर्मदापुरम, खरगौन, रायसेन, इंदौर सहित अनेक संभागों से लगभग 150 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया था।