दबंगों ने किया चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा, ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी से लगाई गुहार, कड़ी कारवाही की मांग

दबंगों ने किया चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा, ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी से लगाई गुहार, कड़ी कारवाही की मांग
रमेश मोदी
चौमहला /झालावाड़
डग पंचायत समिति की दुधालिया पंचायत के ग्राम राजपुरा के ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लेने के विरोध में उपखंड अधिकारी गंगधार को ज्ञापन सौंप अतिक्रमण हटाने की मांग की हे ।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में उपखंड अधिकारी छत्रपाल सिंह चौधरी को बताया कि गांव में कुछ लोगों ने लावारिस गो वंशों के चरने की चारागाह भूमि खसरा नंबर 3916 पर अवैध कब्जा रखा हे ,जिससे गोवंशो के चरने की जगह नहीं बची है जिससे लावारिस गोवंश गांव में गरीब व बेबस किसानों के खेतों की फसल नष्ट कर रहे है ,इस बाबत हमने सरपंच महोदय को भी अवगत करवा दिया था ,उन्होंने भी गांव आकर अतिक्रमणकारियों को बता दिया कि उक्त भूमि चारागाह भूमि हे इसको आप छोड़ दे ,लेकिन अभी तक अतिक्रमी चारागाह भूमि पर कब्जा किए बैठे हे ,अतिक्रमणकारियों की दबंगई के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अभी तक नहीं हो सकी हे , अतः महोदय से ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगाई हे कि उक्त चारागाह भूमि को शीघ्र ही भू माफियाओं से मुक्त करवाई जाय ,जिससे गरीब किसानों की फसलों को बचाया जा सके ।



