मंदसौर जिलाभानपुरा
भानपुरा में जनहित के मुद्दों को लेकर शिवसैनिकों ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन

भानपुरा में जनहित के मुद्दों को लेकर शिवसैनिकों ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन
भानपुरा। शिवसेना महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे शिवसेना मध्य प्रदेश प्रभारी थानेश्वर महावर, मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर, राज्य प्रमुख राजीव चतुर्वेदी, शिवसेना मंदसौर जिला के भानपुरा तहसील में शिवसेना की विशाल रैली निकालकर जनहित के मुद्दों को लेकर ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश महासचिव जितेन चतुर्वेदी उज्जैन संभाग प्रमुख शांतिलाल पाटीदार, संभाग संगठन प्रमुख अशोक शर्मा, ग्रामीण संभाग प्रमुख गुरुदेव, रतलाम जिला प्रमुख शांतिलाल मालवीय, जिला प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रताप सिंह, मंदसौर जिला प्रमुख कमलेश राजगुरु, जिला संघठन मंत्री नरसिंह बैरागी उपस्थित रहे।
शिवसैनिक भानपुरा के चंबल चौराहा से तहसील कार्यालय तक रैली के रूप में पहुंचे जहां ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि भानपुरा एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण से काफी परेशानियां उत्पन्न हो रही तथा राहगीरों एवं अन्य लोगों जैसे की कॉलेज एवं विद्यालय जाने वाले छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पडता है इसलिये अतिक्रमण हटाया जाये। रोगमुक्तेश्वर महोदव मन्दिर कोठारी धर्मशाला बडा महादेव मन्दिर का जो पुराना रास्ता जो कि वहाँ पर लोगों द्वारा अतिक्रमण के चलते बन्द हो चुका है, उस रास्ते को पुनः चालू करवाया जाए। शासकीय चिकित्सालय भानपुरा में स्वच्छता के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है अथवा स्वच्छता के मामले में अस्पताल प्रशासन शून्य है, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, प्रसुती कक्ष व अस्पताल के मुख्य गेट पर कंकड एवं बडे बडे पत्थर डाले हुए है जिससे की काफी परेशानी आ रही है वहाँ पर साफ-सफाई हेतु संबंधित को निर्देश प्रदान किया जावे। ग्राम सांदलपुर स्थित गणेश मंदिर से मुक्ति धाम तक आर.सी.सी. रोड का निर्माण किया जावे एवं मुक्ति धाम पर बाउंड्री वाल करवाया जावे। भानपुरा से नीमथूर रोड (फार्मेसी कॉलेज रोड) के आगे आर.सी.सी. रोड का निर्माण करवाया जाए ताकि वहाँ पर स्थित विघालय में बच्चों को आने-जाने में परेशानी न आवे।
इस अवसर पर महिला जिला प्रमुख विद्युतलता, कलावती बाई, महिला प्रकोष्ठ मंदसौर तहसील दीप्ति कुंवर, तहसील प्रमुख भानपुरा सुनील जोगी, मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी सोनू पाटीदार, जिला प्रभारी राजेश गोस्वामी शामगढ़, तहसील प्रमुख रघुनाथ, शामगढ़ तहसील संगठन प्रमुख कमलेश गोयल, सुवासरा तहसील संगठन प्रमुख पवन व्यास, उज्जवल जायसवाल, चांदमल पटेल, वीरेन, भानपुरा तहसील प्रमुख महिला विद्या देवी उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ता ने मिलकर प्रदेश महासचिव जितेन चतुर्वेदी, उज्जैन संभाग प्रमुख शांतिलाल पाटीदार, संभाग संगठन प्रमुख अशोक शर्मा, जिला प्रमुख कमलेश राजगुरु का भव्य स्वागत किया। इस दौरान भानपुरा तहसील के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश महासचिव जितेन चतुर्वेदी उज्जैन संभाग प्रमुख शांतिलाल पाटीदार, संभाग संगठन प्रमुख अशोक शर्मा, ग्रामीण संभाग प्रमुख गुरुदेव, रतलाम जिला प्रमुख शांतिलाल मालवीय, जिला प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रताप सिंह, मंदसौर जिला प्रमुख कमलेश राजगुरु, जिला संघठन मंत्री नरसिंह बैरागी उपस्थित रहे।
शिवसैनिक भानपुरा के चंबल चौराहा से तहसील कार्यालय तक रैली के रूप में पहुंचे जहां ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि भानपुरा एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण से काफी परेशानियां उत्पन्न हो रही तथा राहगीरों एवं अन्य लोगों जैसे की कॉलेज एवं विद्यालय जाने वाले छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पडता है इसलिये अतिक्रमण हटाया जाये। रोगमुक्तेश्वर महोदव मन्दिर कोठारी धर्मशाला बडा महादेव मन्दिर का जो पुराना रास्ता जो कि वहाँ पर लोगों द्वारा अतिक्रमण के चलते बन्द हो चुका है, उस रास्ते को पुनः चालू करवाया जाए। शासकीय चिकित्सालय भानपुरा में स्वच्छता के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है अथवा स्वच्छता के मामले में अस्पताल प्रशासन शून्य है, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, प्रसुती कक्ष व अस्पताल के मुख्य गेट पर कंकड एवं बडे बडे पत्थर डाले हुए है जिससे की काफी परेशानी आ रही है वहाँ पर साफ-सफाई हेतु संबंधित को निर्देश प्रदान किया जावे। ग्राम सांदलपुर स्थित गणेश मंदिर से मुक्ति धाम तक आर.सी.सी. रोड का निर्माण किया जावे एवं मुक्ति धाम पर बाउंड्री वाल करवाया जावे। भानपुरा से नीमथूर रोड (फार्मेसी कॉलेज रोड) के आगे आर.सी.सी. रोड का निर्माण करवाया जाए ताकि वहाँ पर स्थित विघालय में बच्चों को आने-जाने में परेशानी न आवे।
इस अवसर पर महिला जिला प्रमुख विद्युतलता, कलावती बाई, महिला प्रकोष्ठ मंदसौर तहसील दीप्ति कुंवर, तहसील प्रमुख भानपुरा सुनील जोगी, मंदसौर जिला मीडिया प्रभारी सोनू पाटीदार, जिला प्रभारी राजेश गोस्वामी शामगढ़, तहसील प्रमुख रघुनाथ, शामगढ़ तहसील संगठन प्रमुख कमलेश गोयल, सुवासरा तहसील संगठन प्रमुख पवन व्यास, उज्जवल जायसवाल, चांदमल पटेल, वीरेन, भानपुरा तहसील प्रमुख महिला विद्या देवी उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ता ने मिलकर प्रदेश महासचिव जितेन चतुर्वेदी, उज्जैन संभाग प्रमुख शांतिलाल पाटीदार, संभाग संगठन प्रमुख अशोक शर्मा, जिला प्रमुख कमलेश राजगुरु का भव्य स्वागत किया। इस दौरान भानपुरा तहसील के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।