गरोठमंदसौर जिला
गरोठ वन विभाग की लकड़ी माफिया पर बड़ी कार्यवाही

गरोठ वन विभाग की लकड़ी माफिया पर बड़ी कार्यवाही
मुखबिर द्वारा आज रात्रि खैर लकड़ी की अवैध परिवहन की सूचना पर गरोठ वन अमले द्वारा गस्ती के दौरान एक पिक उप का पीछा किया गया।
वन अमले द्वारा घेराबंदी करते हुए उक्त वाहन को घेर लिया गया | स्वयं को घिरता देख आरोपी वाहन को गरोठ भानपुरा रोड पर खड़ा कर खेतो की तरफ भाग गए| वाहन को जब्त किया गया |
गाडी में अनुमानित 30 क्विंटल अवैध रूप से संग्रहित की गई खैर लकड़ियां पाई गई जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख रूपए के बीच आंकी गई। साथ ही वाहन की कीमत 05 लाख rs के करीब है।कार्यवाही प्रचलित है ।