पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी, ज्ञापन सोपा

पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी
भानपुरा- मंदसौर जिले के भानपुरा की ग्राम पंचायत कुकड़ेश्वर के गांव मजरा पिपलिया एवं कराड़िया,हरिपुरा के ग्रामीण जनों के द्वारा गांव में पक्की सड़क नहीं होने से बारिश में हो रही आने-जाने में परेशानी को लेकर तहसील कार्यालय में पहुंचकर तहसीलदार के नाम ज्ञापन सोपा और मूलभूत सुविधा सड़क को लेकर हो रही परेशानी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया और बताया गया कि कच्ची सड़क होने के कारण आने जाने में काफी परेशानी आ रही है और सड़क को लेकर सरपंच को अवगत भी करवा दिया गया था ।परंतु उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया गया काफी समय से हो रहे ग्रामीण जन परेशान उनके द्वारा ज्ञापन देते हुए 10 दिनों में सड़क दुरुस्त करवाने की मांग की गई अन्यथा कार्य नहीं होने पर धरना आंदोलन करने की बात ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण जनों द्वारा की गई तहसीलदार के नाम दिया गया ज्ञापन।