मंदसौरमध्यप्रदेश

अजयपुर और सगोरीया के युवा बागपत उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय श्रोता सम्मेलन में हुए सम्मानित

सुवासरा निप्र मन्दसौर जिले अजयपुर और सगोरीया गांव के युवा बागपत उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय श्रोता सम्मेलन में सम्मानित हुए ।

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 24 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में वात्स्यायन पैलेस में संपन्न हुआ । जिसमें भारत के कोने कोने से भारत के 18 राज्यों के 350 से अधिक श्रोताओं और एनाउंसर ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय ढींगिया ने की। फिर श्रोताओं का परिचय हुआ जिसमें सबसे पहले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश, झारखंड, पंजाब,बिहार, राजस्थान, तेलंगाना, उड़ीसा,दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों के श्रोताओं को आमंत्रित किया गया। बीच बीच में पंजाबी और हरियानी भाषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी हुईं। रेडियो बदायूं द्वारा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।सभी रेडियो श्रोता और एनाउंसर को प्रशस्ति पत्र,शील्ड पगड़ी पहनाकर टीम के द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में श्रेष्ठ श्रोता को भी सम्मानित किया गया जिसमें मन्दसौर जिले के अजयपुर गांव के बालाराम मेहर और सगोरीया के श्याम मेहर रामलाल चंद्रवंशी रतलाम जिले के आलोट से बलवंत कुमार वर्मा, जबलपुर माधव नामदेव सिवनी से लाडला जी, राजगढ़ से गजराज लोदी, गुना से नरेश प्रजापति, नरसिंहगढ़ से गोविंद बैरागी,विदिशा से कल्याण सेन,कैलाश राजपूत,इटारसी से बबलू आम्रवंशी और खंडवा जिले की टीम व राजस्थान के सीकर जिले के गोविंदपुरा गांव से दातार सिंह शेखावत, भवानीमंडी झालावाड़ से राजेश कुमार मेहरा को इस अखिल भारतीय राष्ट्रीय श्रोता सम्मेलन में सम्मानित किया गया। आकाशवाणी विविध भारती मुंबई से शेफाली कपूर,उर्दू सर्विस से इरफान आजमी, तारिक, सूरतगढ़ से नरेश कुमार वर्मा,दुर्गाराम नायक,कोटा से कविता शर्मा और दिल्ली, कुरुक्षेत्र, जगदलपुर आदि केंद्रों के लगभग 50 उद्घोषक ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन बिजेंद्र कुमार जयजान ने किया अंत में आभार संजय ढींगिया ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}