सर्व हिन्दू समाज द्वारा मौन जुलूस निकाला

सर्व हिन्दू समाज द्वारा मौन जुलूस निकाला
मंदसौर पु्ज्य सिंधी जनरल पंचायत द्वारा व सर्व हिन्दू समाज द्वारा मौन जुलूस निकाला गया। यह जुलूस भारत माता चौराहा से प्रारंभ होकर कोतवाली थाना तक पहुँचा।
मौन जुलूस का उद्देश्य अहमदाबाद (मणिनगर) के सेवन डे स्कूल में मासूम नयन की जिहादी मानसिकता से की गई निर्मम हत्या के विरोध में राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपना था।
सर्व समाज ने राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि –इस जघन्य हत्या के दोषियों को शीघ्र व कठोर सजा दी जाए।देशभर के स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।जिहादी मानसिकता फैलाने वाले शिक्षा संस्थानों की जांच कर कठोर कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन थाना प्रभारी महोदय को सौंपकर सर्व समाज ने यह संकल्प लिया कि मासूम नयन को न्याय दिलाने और समाज में सुरक्षा का वातावरण बनाने हेतु यह संघर्ष जारी रहेगा।