59 वें दिन शिवना शुद्धिकरण अभियान: विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में सफाई अभियान 1 ट्राली गाजर घांस व कचरा निकाला

पूरे साल भर शिवना नदी को प्रदूषण मुक्त रखने की हम सब की जिम्मेदारी – विधायक विपिन जैन


मन्दसौर । शिवना प्रदूषण मुक्ति अभियान के 59 वे दिन श्रमदानियों द्वारा शिवना तट पर कोर्ट रोड की तरफ रोड के आस पास जगह-जगह फैले कचरे व गाजर घांस को साफ कर स्वच्छ स्वरूप प्रदान किया गया । श्रमदानियों द्वारा श्रमदान कर 1 ट्राली प्लास्टिक कचरा,गाजर घांस निकाली । 1 मई से निरंतर चल रहे लोकप्रिय मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन के आह्वान पर रविवार को शिवना शुद्धिकरण के 59 वे दिन भी श्रमदानियों ने दो घंटा पसीना बहा कर श्रमदान किया ।
इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि शिवना नदी को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हर मंदसौर वासी की जिम्मेदारी है इसे हम सब को निभानी चाहिए । यह जिम्मेदारी हमें पूरे साल भर निभानी चाहिए । श्री जैन ने आगे कहा कि शिवना को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे निरंतर जारी रहेगा । में आम नागरिकों से अपील करता हूं कि प्लास्टिक की थैलियां व कचरा शिवना नदी में न डालें । श्री जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रति रविवार को प्रातः 7 से 9 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे ।
रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 59 वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया, बी. एल. बामनिया,भंवरलाल प्रजापत ,रमेश सोनी, विजय आनंद,राकेश जैन पिंटू , रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन के रामनारायण मालवीय,नागेश्वर मालवीय नरेंद्र भाटी ,अमलावद गांव से कैलाश कुमावत,इंद्रेश कुमावत भगत ,महिपाल सिंह परिहार ,राकोदा गांव से मूलचंद पाटीदार ,मुकेश पाटीदार ,धमनार गांव से सोहन लाल धाकड़, महिला नेत्रीयों में अनीता भदोरिया मीना चौहान,प्रमिला पंवार, वर्षा धोसरिया, भागवन्ती बामनिया, कांग्रेसजन मे सर्वश्री विकास दशोरा, राजनारायण लाड़, साबिर इलेक्ट्रीशियन,रमेश सिंगार,विश्वास दुबे, संजय नाहर, राजेश फरक्या ,दिलीप देवड़ा,रमेश ब्रिजवानी ,अजय सोनी,महेश गुप्ता, आमीन खान,राजेश चौधरी, राजेश खींची,रमेश कुमावत, राकेश सेन, दुर्गेश चंदेल, ऋषिराज लाड,राघव जेन आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।