भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा एक दिवसीय इको फ्रेंडली गणेशजी प्रतिमा बनाओ कार्यशाला संपन्न

भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा एक दिवसीय इको फ्रेंडली गणेशजी प्रतिमा बनाओ कार्यशाला संपन्न
शामगढ़-भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा आज कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल शामगढ़ में एक दिवसीय इको फ्रेंडली गणेशजी की प्रतिमा बनाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया उक्त कार्यशाला में गणेशजी की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण परिषद की प्रांत एनीमिया मुक्त भारत की संयोजक श्रीमती वीणा डॉ अमित धनोतिया ने दिया प्रशिक्षण कार्य में शाखा महिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका चौहान श्रीमती डॉ दुर्गा सिसोदिया श्रीमती मधु जैन श्रीमती बीना जैन श्रीमती रुचि उदिया श्रीमती कविता गुप्ता श्रीमती प्रीति मंडवारिया ने भी सहयोग किया
कार्यशाला में 100 से अधिक बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बी एल कारपेंटर शिक्षक श्याम सुंदर सिसोदिया दिनेश गुप्ता नरेंद्र चौधरी श्रीवास्तव सर गहलोत सर विपिन बरड़ेजा श्रीमती गेरा मैडम एवं स्टाफ उपस्थित रहें।