समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 अगस्त 2025 रविवार

कृति के द्वारा नीमच के खेल गुरुओं का सम्मान आज
नीमच। शहर की अग्रणी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था कृति का मेरा जीवन मेरे अनुभव कार्यक्रम 24 अगस्त को होगा, जिसमें शहर के खेल गुरू अपने अनुभव साझा करेंगे।
कृति अध्यक्ष डॉ अक्षय पुरोहित, सचिव कमलेश जायसवाल व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्णा शर्मा ने बताया कि मेरा जीवन मेरे अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत 24 अगस्त रविवार को रात 8 बजे जवाहर नगर नीमच स्थित जांगिड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला में आयोजित होगा, जिसमें खेल गुरू इम्तियाज खान (हॉकी), राजकुमार सिंहा (जिमनास्टिक) एवं प्रभु मूलचंदानी (तैराकी) अपने अनुभव साझा करेंगे।
कृति परिवार के सदस्यों ने शहर के सुधी नागरिकों व खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।
=============
आउटसोर्स कर्मियों सहित विशिष्ट कार्य निष्पादन के लिए एमपी ट्रांसको के 28 कार्मिक पुरस्कृत

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घोषित इन पुरस्कारों का वितरण आज किया गया। पुरस्कृत कार्मिकों को सिल्वर मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान की गई।
ये हुये पुरस्कृत—-
नवाचार श्रेणी में विकास कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य श्रेणी में एम. वाय. मंसूरी, कुशमिला मासोदकर, अदिती धुर्वे, नीलेश बास्त्री, प्रदीप कुमार गणेशे, अजीत कुमार नापित, थानेश्वर विश्वकर्मा, अनिल अग्रवाल, मुकेश जैन, शशि शेखर, अनिल कुमार द्विवेदी, अंजू नीखरे, चन्द्रिका प्रसाद चौधरी, गप्पू सिंह, प्रफुल्ल घाटोड, सब्बू पारगी, राहुल कुमार पटले और आनंद शुक्ला को पुरस्कृत किया गया।
खेल श्रेणी में श्रीमती सुरभि अग्निहोत्री को उनकी कार्यालयीन कार्यों के साथ अन्य खेल उपलब्धियों पर सम्मानित किया गया। पारिवारिक सदस्य श्रेणी में कार्यपालन अभियंता नितिन सोनी की पुत्री नैश्रृति सोनी, कार्यपालन अभियंता श्रीमती अर्चना तिवारी एवं श्री हितेश तिवारी के पुत्र मास्टर अध्रित कुमार तिवारी को कम उम्र में प्रतिभा दिखाने तथा सहायक अभियंता राजेन्द्र सिंह की पत्नी श्रीमती हेमावती सिंह को राष्ट्रीय स्तर की खेल उपलब्धियों पर सम्मानित किया गया।
बाह्य एजेंसी श्रेणी में सचिन डावर को स्मार्ट कर्मी के रूप में, जबकि आउटसोर्स कर्मियों में अनिल बड़ोले, पाथो चक्रवर्ती, विशाल कुमार करण और सुनील चौधरी को विशिष्ट कार्य निष्पादन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।
भविष्य की चुनौतियों का सामना करने तैयार रहें कार्मिक: एम डी सुनील तिवारी—
प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें सम्मानित कर एमपी ट्रांसको गौरवान्वित है। इन पुरस्कृत कार्मिकों में वे भी शामिल हैं, जिन्होंने अत्यंत दुरूह और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में न्यूनतम समयसीमा के भीतर ट्रांसमिशन लाइनों के सुधार कार्य सफलतापूर्वक पूरे किए। यही समर्पण और परिश्रम मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को देश की श्रेष्ठ पावर ट्रांसमिशन यूटिलिटीज़ में अग्रणी बनाए हुए है।
================
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदसौर कृषि उपज मंडी कार्यालय में हम्मालों और तुलावटी की बैठक में सहभागिता की। बैठक में बैठक में मंडी की व्यवस्थाओं और तुलावटी हम्मालों के पारिश्रमिक पर चर्चा हुई। इसी के साथ ही किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया।
सांसद गुप्ता ने कहा कि किसान और श्रमिक, दोनों का सम्मान और हित सुरक्षित रहना ही हमारी प्राथमिकता है। हम्माल थिया पद्धति से माल नहीं तौलेंगे और सभी कांटे एक साथ लगाएंगे। जहां से उपज की नीलामी पहले हुई है वहां एक साथ सारे कांटे लगाकर उसे पहले तौला जाए, एक भी कांटा बंद नहीं रहे। तुलवाई के समय किसासनों से कार्य नही कराएं, ऐसा किए जाने पर कार्यवाही की जाएं। उन्होने कहा कि किसानों की उपज को व्यापारी के गोदाम तक माल ले जाने में समस्या होती है। वे ठेले पर उपज को ले जाते है जिससे समय खर्च होता और किसानों को दाम मिलने में भी देरी होती है। ऐसे में आगामी दिनों में लोडिंग वाहन के माध्यम से उपज को पहुंचाने की व्यवस्था पर जोर दिया गया। यही नही इच्छुक हम्मालो को लोडिंग वाहन लेने के लिए सात दिन के भीतर मंडी सचिव को आवेदन करने की बात कही। सांसद गुप्ता ने कहा कि किसानों को तुलावट में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। परस्पर आपसी सहयोग से कार्य करें। किसानों की उपज को सही और संतुष्टिपूर्ण तरीके से तौलें। वर्तमान में 50 किलो और 80 किलो में तौल हो रहा है, एक माह पश्चात केवल 50 किलो की ही तौल व्यवस्था की जाएगी तथा व्यवस्था में संपूर्ण सुधार किया जाएगा। इसी के साथ ही मंडी प्रशासन को किसानों, हम्माल व तुलावटी के लिए पुख्ता बुनियादी सुविधाओ को सुधाराने निर्देश दिए, ताकि हम्माल और तुलावटी की तरफ़ से किसी भी किसान भाई को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
============
===============
शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान ग्राम हनुमंतिया में 30 लाख रुपए मूल्य की 0.50 हेक्टेयर शासकीय जमीन करवाई गई अतिक्रमणमुक्त
जावद तहसीलदार श्री गर्ग ने की कार्रवाई

नीमच : शुक्रवार, अगस्त 22, 2025 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के अभियान के तहत गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्रीमती प्रीति संघवी के मार्गदर्शन में तहसीलदार नवीन गर्ग द्वारा ग्राम हनुमंतिया तहसील जावद के शासकीय सर्वे नंबर 826 रकबा 0.50 हैक्टेयर पर चल रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। ग्राम हनुमंतिया में एक समाज के व्यक्तियों के द्वारा सामाजिक धर्मशाला निर्माण के लिए सर्वे नंबर 826 पर समतलीकरण कर तार फेंसिंग कर जाली लगाकर अतिक्रमण किया गया था। जिस पर से न्यायालय तहसीलदार जावद में 6 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जुर्माना अधिरोपित करते हुए शासकीय भूमि से बेदखली का आदेश किया गया था ।जिसमें दल गठित कर सोमवार 18 अगस्त को 2025 को अतिक्रमण हटाने हेतु दल गठित किया गया । राजस्व विभाग के उक्त दल द्वारा गुरुवार 21 अगस्त 2025 को शासकीय भूमि पर से खंभे व तार फेंसिंग, जाली को हटाकर जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया लगभग 30 लाख रुपए मूल्य की उक्त शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, राजस्व निरीक्षक श्री दिलीपसिंह चुंडावत, पटवारी सर्वश्री कुणाल सैनी, अक्षय बोराणा, दीपेंद्र सिंह राठौर, दीपक बनोदा, कैलाश यादव, पंकज तोमर, राजकुमार शर्मा, हिमांशु तिवारी , कन्हैयालाल खेमवानी व 50 कोटवारों का दल उपस्थित था। यह जानकारी तहसीलदार श्री नवीन गर्ग द्वारा दी गई।
============