कुशोत्पाटनी अमावस्या: शुभ मुहूर्त में कुश पूजन तथा संग्रहण का आयोजन

कुशोत्पाटनी अमावस्या: शुभ मुहूर्त में कुश पूजन तथा संग्रहण का आयोजन

झालावाड़ जिले के गंगधार मे कुशोत्पाटनी अमावस्या के अवसर पर गढ़ मोहल्ला के श्री माता महालक्ष्मी नृसिंह मंदिर परिसर में कुश पूजन तथा कुश ग्रहण का आयोजन किया गया ।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कुशोत्पाटिनी अमावस्या के अवसर पर शुभ मुहूर्त में कुश पूजन तथा ग्रहण (उखाडने) संग्रहण का आयोजन किया गया ।
पुजारी मथुरेश शर्मा ने बताया कि वर्ष में एक भाद्रपद कृष्ण अमावस्या के अवसर पर कुश की पूजन कर प्रार्थना करके वर्ष भर के लिए संग्रहित किया जाता है जिसे वर्ष भर होने वाले धार्मिक आयोजन, व्रत उद्यापन,देव ऋषि , मनुष्य पितृ तर्पण तथा चन्द्र सूर्य ग्रहण में उपयोग किया जाता है।
पंडित दशरथ नंदन पांडेय के अनुसार सनातन धर्म मे ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद कृष्ण अमावस्या को विधिवत पूजन कर घर में लाई गई कुशा से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
इस अवसर पर पं सुरेश चन्द्र शर्मा,पं मुरली मनोहर पाण्डेय,पं दशरथ नन्दन पाण्डेय,पं राजेश शर्मा, पं मथुरेश शर्मा, पं कौशल शर्मा, पं अथर्व शर्मा उपस्थित रहे।