नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 अगस्त 2025 शनिवार

//////////////////////////

सुवाखेड़ा में युवा संगम कार्यक्रम सह रोजगार मेला आयोजित

रोजगार मेले में 118 युवा रोजगार के लिए चयनित

नीमच 22 अगस्‍त 2025, मॉडल करियर सेंटर, जिला रोजगार कार्यालय नीमच द्वारा शुक्रवार को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जावद के ग्राम सुवाखेडा में युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मेले में राज्य से बाहर की एवं स्थानीय कंपनियों ने भाग लिया। इसमें एसबीआई लाइफ़, जेबी एंटरप्राइज, वीनस एंटरप्राइज, स्वीगी, वी एक्सप्रेस प्रा.लिमिटेड, सी.एस.सी.इंडिया प्रा.लिमिटेड जैसी 6 प्रतिष्ठि‍त कंपनियॉं उपस्थित थी। इस मेले में स्वास्थ्य, हार्टिकल्चर, वेटनरी, उद्यमी जैसे विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। मेले में लगभग 225 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और लगभग 118 उम्मीदवारों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जावद के प्राचार्य श्री संजय विश्वकर्मा, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के यंग प्रोफेशनल श्री कृंतन भट्ट, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जावद की सुश्री माधवी जाधव और श्री आर.एस.चौहान, जिला रोजगार कार्यालय के श्री दीपांशु कंठाली और शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जावद एवं आईटीआई डुंगलावदा के स्टाफ का विशेष योगदान रहा हैं।

============

रेडक्रास के निर्वाचन में 2887 आजीवन सदस्‍य भाग ले सकेंगे-रिटर्निंग अधिकारी- श्री साहू

नीमच 22 अगस्‍त 2025, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) नीमच श्री संजीव साहू ने बताया, कि मुख्यतः कई समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया में रेडक्रास नीमच के चुनाव के संबंध में भ्रामक एवं असत्य जानकारी फैलाई जा रही है कि रेडकास की साधारण सभा एवं निर्वाचन में मात्र 22 आजीवन सदस्य ही भाग ले सकेगें। जबकि सभी 2887 आजीवन सदस्‍य भाग ले सकेंगे।

उन्‍होने वस्‍तुस्थिति स्‍पष्‍ट करते हुए बताया, कि रेडकास राज्य शाखा भोपाल के पत्र क्रमांक, आईआरसीएस/2025/25 दिनांक 16 अप्रैल 2025 के संलग्न समय सारणी अनुसार एक अगस्‍त 2025 तक कुल 2887 (दो हजार आठ सौ सीत्याशी) आजीवन सदस्य रेडकास सोसायटी नीमच में है, वे सभी सदस्य रेडकास सोसायटी नीमच की साधारण सभा एवं प्रबंध समिति के निर्वाचन 25 अगस्‍त 2025 में भाग ले सकेगें।

रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सभी 2887 आजीवन सदस्यों से अपील की है, कि अधिक से अधिक संख्या में वार्षिक साधारण सभा में उपस्थित होकर, प्रबंध समिति‍ के निर्वाचन में सहभागीता करें।

=================

जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान की अध्‍यक्षता में जि.प.साधारण सभा की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 22 अगस्‍त 2025, जिला पंचायत नीमच के सभाकक्ष में गत दिवस जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान (शिवाजी) की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत अध्‍यक्ष ने कहा, कि सभी सार्वजनिक शासकीय कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए। इसका विशेष ध्‍यान रखा जाए।

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू गणावा ने ग्राम कीरता में प्राथमिक शाला में स्थानांतरीत शिक्षक श्री विनोद पाटीदार कर्तव्य पर अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित अवधि का श्री पाटीदार को वेतन भुगतान करने वाले संबंधित अधिकारी,कर्मचारी पर एवं श्री पाटीदार पर कार्यवाही करने का सुझाव दिया।

बैठक में शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, जावद का एक उच्च श्रेणी शिक्षक श्री राजेंद्र शर्मा को छात्राओं के साथ अपमान जनक व्‍यवहार करने पर निलंबित कर मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला-नीमच नियत करने के निर्देश जिला पंचायत अध्‍यक्ष ने दिये।

जिला शिक्षा केन्द्र की समीक्षा में जिला पंचायत अध्‍यक्ष ने जिले में शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय जीर्ण-शीर्ण शालाओं को चिन्हांकित कर, डिसमेटल की कार्यवाही करने तथा छात्र, छात्राओं को सुरक्षित स्कूल भवन में बैठने की उचित व्यवस्था करने और जीर्ण-शीर्ण शालाओं की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

जिला पंचायत अध्‍यक्ष ने अवगत कराया कि, जिला चिकित्सालय में जांच कराने आने वाली गर्भवती महिलाओं को लम्बे समय तक लाईन में खड़ा रहना पड़ता जो कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये उचित नहीं है। अतः इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया गया।

बैठक में अवगत कराया गया कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अंधत्व निवारण शिविर लगाये गये जा रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में अंधत्व निवारण शिविर स्थलों पर शासन की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्‍स लगाए जाए। जिससे, कि ग्रामीणजन शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्‍त कर उनका लाभ ले सकें। बैठक में उद्यानिकी, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं कार्यो की भी विस्‍तार से समीक्षा की गई।

बैठक में जिला पंचायत सदस्‍य श्रीमती टीना दंडिग, श्रीमती सुगना अहीर, श्रीमती मंजू गणावा, श्रीमती मनीषा धाकड़, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रेमसि‍ह परिहार, विधायक मनासा के प्रतिनिधि श्री बगदीराम गुर्जर ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

==================

केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाक सेवाओं के नए डिजिटल युग की शुरुआत की

आईटी 2.0 एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी: डिजिटल इंडिया की दिशा में इंडिया पोस्ट की यात्रा एक मील का पत्थर

नीमच 22 अगस्‍त 2025, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया के मार्गदर्शन में डाक विभाग ने सफलतापूर्वक आईटी 2.0 एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी का शुभारंभ किया है। यह ऐतिहासिक डिजिटल अपग्रेड, भारत सरकार के डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया के विज़न के अनुरूप विभाग के 1.65 लाख डाकघरों के आधुनिकरण की यात्रा में एक परिवर्तनकारी कदम है। आईटी 2.0 देश के हर कोने में तेज, विश्वसनीय और नागरिक-केन्द्रित डाक एवं वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराता है और भारतीय डाक की समावेशिता और सेवा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराता है।

अधीक्षक डाकघर मंदसौर श्री जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया, कि आईटी मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट 1.0 की सफलता के आधार पर हाल ही में लॉन्च किया गया एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) प्लेटफॉर्म एक माइक्रो, सर्विस आधारित एप्लिकेशन प्रदान करता है, जो अधिक तेज, विश्वसनीय और उपयोगकर्ता अनुकूल नागरिक केन्द्रित सेवाएँ प्रदान करता है। इस एप्लिकेशन को डाक प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता केंद्र द्वारा स्वदेशी रूप से डिज़ाइन एवं विकसित किया गया है। इसे भारत सरकार के मेघराज 2.0 क्लाउड प्लेटफॉर्म पर होस्ट किया गया है और यह बीएसएनएल की राष्ट्रीय कनेक्टिविटी से समर्थित है।

अधीक्षक डाकघर श्री शर्मा ने बताया, कि आईटी 2.0 एडवांस्‍ड पोस्‍टल टेक्‍नॉलोजी के तहत रोलआउट को चरणबद्ध एवं सुव्यवस्थित तरीके से किया गया हैं। मई-जून 2025 में कर्नाटक परिमंडल में पायलट रोलआउट सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया, जिसके अनुभवों के आधार पर सिस्टम एवं रणनीति को और सुदृढ़ किया गया हैं। इसके बाद सावधानीपूर्वक एक नियोजित राष्ट्रीय रोलआउट शुरू हुआ, जो 8 से 22 जुलाई 2025 तक मध्य प्रदेश डाक परिमंडल में रोलआउट किया गया। अंततः 4 अगस्त 2025 तक सभी 23 डाक परिमंडलों में 1.70 लाख से अधिक कार्यालयों जिसमे सभी डाकघर, मेल कार्यालय और प्रशासनिक इकाइयाँ शामिल है, सभी को एपीटी पर लाइव कर दिया गया हैं।

भारतीय डाक ने ” ट्रेन-रिट्रेन-रिफ्रेश” के सिद्धांत पर मास्टर ट्रेनर, यूजर चैंपियंस और एंड यूजर्स को शामिल करते हुए 4.6 लाख से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है। इससे प्रत्येक स्तर पर तैयारी सुनिश्चित हुई और पूरे देश में इसे आसानी से अपनाया गया हैं। यह प्रणाली अपनी लचीलापन और स्केलेबिलिटी को पहले ही साबित कर चुकी है, जिसने एक ही दिन में 32 लाख से अधिक बुकिंग्स और 37 लाख डिलीवरीज़ को सफलतापूर्वक संभाला है।

आईटी 2.0 के पूर्ण होने के साथ भारतीय डाक ने एक आधुनिक, तकनीक संचालित सेवा प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। यह अपनी विश्वसनीयता और व्यापक पहुँच की परंपरा को बनाए रखते हुए ग्रामीण-शहरी डिजिटल अंतर को पाटने, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और हर नागरिक तक विश्वस्तरीय सेवाएँ पहुँचाने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः पुष्ट करता हैं।

================

जिले में अब तक औसत 858.8 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 22 अगस्‍त 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 858.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 652.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। नीमच जिले की सामान्‍य औसत वर्षा 812.6 मि.मी. है।

अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 766.5 मि.मी., जावद में 853 मि.मी., सिंगोली में 1073.8 मि.मी. एवं मनासा में 742 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 550 मि.मी.जावद में 750 मि.मी.एवं मनासा में 659 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।

जिले में 22 अगस्‍त 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 70.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 39 मि.मी., जावद में 71 मि.मी., मनासा में 93 मि.मी एवं सिंगोली में 78.3 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं।

=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}