शामगढ़मंदसौर जिला
राजेन्द्र खाती पटेल को सार्वजनिक दशहरा महोत्सव समिति अध्यक्ष बनाया गया

राजेन्द्र खाती पटेल को सार्वजनिक दशहरा महोत्सव समिति अध्यक्ष बनाया गया
शामगढ़। शांतिकुंज बालाजी मंदिर पर सार्वजनिक दशहरा महोत्सव शामगढ़ की बैठक आयोजित की गई इस अवसर पर सार्वजनिक दशहरा महोत्सव समिति अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से राजेंद्र खाती पटेल को नियुक्त किया गया इस अवसर पर समिति के सदस्यगण अर्जुन सोनी गोपाल पटेल महेश दानगढ़ निलेश संघवी श्याम सेठिया सुनील संघवी संजय काला नितेश धनोतिया जितेंद्र मुजावदिया रवि वेद दीपक फरक्या बंटी धनोतिया सुनील मुजावदिया आदि उपस्थित रहे ईस्ट मित्रों ने राजेंद्र खाती पटेल को शुभकामनाएं बधाई दी।