
डग/ झालावाड़
डग पुलिस की बड़ी कार्यवाही , 6.98 ग्राम एमडीएम ड्रग्स और 2,70,000 रूपये नकदी के साथ युवक गिरफ्तार
संस्कार दर्शन न्यूज /रमेश मोदी
अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ डग पुलिस की बड़ी कार्यवाही , 6.98 ग्राम एम् डी एम ,2,70,000 रूपये नकद सहित युवक गिरफ्तार किया।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि संगठित अपराध और अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा जिसमें गंगधार पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश अटल के सुपरविजन में थाना प्रभारी डग के नेतृत्व में डग थाना पुलिस ने तुलजा भवानी मंदिर डग के सामने गश्त के दौरान अवैध मादक तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 6.98ग्राम एमडीएम ड्रग्स और अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त हेतु 2,70,000 रूपये नगद और मोटरसाइकिल की जप्त पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी।