
चौमहला /झालावाड़
एस एस सोनोग्राफी सेंटर का हुआ शुभारंभ अभिजीत मूहर्त में ,मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक गायरी रहे
चौमहला कस्बे में आज दोपहर एस एस सोनोग्राफी सेंटर का शुभारंभ ,मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक गायरी ,ग्राम पंचायत सरपंच प्रेमलता भंडारी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम जैन के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
चौमहला झालावाड़ जिले के अंतिम छोर बसा छोटा कस्बा हे जहां आपातकालीन स्थितियों में महिलाओं की प्रसूति के लिए ,और अन्य बीमारियों में महिलाओ को चिकित्सा के लिए बड़े शहरों मंदसौर झालावाड़ ,कोटा की और ले होता हे ,जहां पहुंचते पहुंचते कई बार रास्ते में ही मरीज दम तोड़ देते हे , ऐसे में डॉ रेखा वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ ने लोगो को सही और वाजिब दामों पर चिकित्सा उपलब्ध करवाने हेतु एस एस सोनोग्राफी सेंटर की स्थापना की हे जहां मात्र 500 रुपए में सोनोग्राफी ,और अन्य महिला रोगों व नि:संतानता का , एवं सिरेजियन डिलेवरी ,कि सुविधा उपलब्ध होगी । शुभारंभ के पहले मंचासिन अतिथियों का पुष्प माला पहना कर सोनोग्राफी परिवार ने स्वागत किया ,इसके पश्चात पधारे अतिथियों ने मंच से सोनोग्राफी सेंटर की विशेषताओं ,सुविधाओं पर संक्षिप्त उद्बोधन दिया ,अंत में सभी अतिथियों को मोमेंटो के रूप में पौधों के प्लांट भेट में दिए गए ।और डा रेखा वर्मा द्वारा शुभारंभ में आए अतिथियों ,गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया ।मंच संचालन कुमोद शर्मा ने किया ।