समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 22 अगस्त 2025 शुक्रवार

वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

रतलाम : गुरूवार, अगस्त 21, 2025, अपना घर आश्रम रतलाम पर जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा जिला रतलाम के सहयोग से विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 21 अगस्त के अवसर पर श्री नीरज पवैया जिला न्यायाधीश /सचिव जिला रतलाम एवं श्री अरुण सिंह ठाकुर व्यवहार न्यायाधीश जिला न्यायालय रतलाम, श्री मंगल परमार व्यवहार न्यायाधीश रतलाम की उपस्थिति में डॉक्टर संध्या बेलसरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार अपना घर आश्रम रतलाम पर श्री प्रदीप जी वर्मा आश्रम प्रभारी की उपस्थिति में डॉक्टर ऋतु अलावा मेडिकल ऑफिसर द्वारा कुल 56 प्रभुजी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक उपचार एवं परामर्श सेवाएं दी गई।स्वास्थ्य शिविर में कैलाश वैष्णव, गुलाफ्शा बी,चंदा कटारिया, ममता सोलंकी, संगीता यादव, बीना राठौर, शशिकांत दवे, विनोद गहलोत, रेखा सैन व आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी प्रकार वृद्ध आश्रम विरियाखेड़ी पर सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती पूनम तिवारी , और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में डॉ अभय ओहरी, लैला अंजुम, नंदिनी मोतियानी , मोहन मईडा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी प्रकार जिले के लक्कड़ पीठ स्थित वृद्ध आश्रम में डॉ प्रोदीप बिस्वास , सुशीला मईडा, सविता देतवाल , रेणु भूरिया और वंदना गुर्जर सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार एवं सेवाएं प्रदान की गई।
==
आईटीआई में प्रवेश के लिए व्यवसाय चयन हेतु 25 अगस्त तिथि निर्धारित
रतलाम 21 अगस्त 2025/ प्राचार्य श्री दिलीप पराते औ.प्र.संस्था, आलोट जिला रतलाम द्वारा अवगत करवाया गया है कि शासकीय आईटीआई, आलोट में प्रवेश सत्र 2025-26 में संस्था में विभिन्न व्यवसाय विद्युतकार, फिटर, वेल्डर कोपा, सर्वेयर एवं डीजल मैकेनिक में प्रवेश हेतु वर्तमान में राउंड 6 सीएलसी ( कॉलेज लेवल काउंसलिंग) ऑनलाईन नवीन रजिस्ट्रेशन/च्वाईस फिलिंग/त्रुटि सुधार इच्छित आवेदकों के लिए 22 अगस्त 2025 तक लिंक खुली है। आवेदक स्वेच्छा से अधिकतम 5 च्वाईस फिलिंग कर सकते है।
आवेदक को 25 अगस्त 2025 को कार्यालयीन समय पर संस्था में स्वयं उपस्थित होकर किसी एक व्यवसाय का चयन करना अनिवार्य होगा, 26 अगस्त 2025 को आवेदको की उपस्थिति के आधार पर मेरिट सूची जारी कर संस्था के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जावेगी। तत्पश्चात आवेदको के दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश कार्यवाही की जावेगी। मेरिट सूची केवल रिक्त सीटों की संख्या अनुसार ही जारी होगी। अन्य जानकारी हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था परिसर में आकर भी संपर्क कर सकते है। इस हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, आलोट में आवेदको के लिए हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है।
===========
जिले में खनन क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों से आयोजन में भाग लेने की अपील
रतलाम 21 अगस्त 2025/जिला खनिज अधिकारी रतलाम श्रीमती रीना पाठक ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 23 अगस्त 2025 को कटनी जिले में माईनिंग कानक्लेव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री किशन रेड्डी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश के खनिज मंत्री, शासन एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, खनन क्षेत्र से जुड़े निवेशक, तकनीकि विशेषज्ञ और अन्य हितधारक शामिल होंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खनन क्षेत्र के महत्व को उजागर करना, नवीनतम तकनीकों का उपयोग, खनिज उत्पादन व उसके उपयोग कि संभावनाओं पर चर्चा करना तथा प्र्रदेश एवं देश कि आर्थिक प्रगति में खनन क्षेत्र कि भूमिका को रेखांकित करना है। इस अवसर पर खनन से संबंधित नवीनतम उपकरणों एवं तकनीकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिससे खनन क्षेत्र को विकसित करने में विशेष रूप से खनन क्षेत्र में जुड़े उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों को इसमें भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।
इच्छुक प्रतिभागी माइनिंग कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण अधिकारिक वेबसाइट https://mpminingconclave.com पर कर सकते है।
जिला खनिज अधिकारी रतलाम श्रीमती पाठक ने जिले के इच्छुक प्रतिभागियों से अपील की है कि वे समय पर रजिस्ट्रेशन कर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
======
पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 27.88 मि.मी. वर्षा दर्ज
रतलाम 21 अगस्त 2025/कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 27.88 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 20 मि.मी., जावरा में 17 मि.मी., ताल में 17 मि.मी., पिपलोदा में 22 मि.मी, रतलाम में 97 मि.मी., रावटी में 27 मि.मी और सैलाना में 23 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 719.50 मि.मी दर्ज की जा चुकी है।