
ताल से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में मथुरा वृन्दावन तीर्थ यात्रा में पधारे यात्रियों का माला पहनाकर किया स्वागत सम्मान
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
मप्र शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ पुरे प्रदेश में लाखों नागरिक लेकर विभिन्न धार्मिक यात्राओं पर जाते है। इसी अनुक्रम में नगर परिषद ताल जिला रतलाम के मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में मथुरा वृन्दावन तीर्थ यात्रा हेतु 10 नागरिकों का चयन हुआ जिसमे से 8 हितग्राहियो को आज दिनांक 21 अगस्त 2025 गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे नगर परिषद कार्यालय परिसर मे स्वागत किया गया तथा तीर्थ यात्रा हेतु हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नगर परिषद ताल कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मे उप सभापति, पार्षद प्रतिनिधि गोरधनलाल पोरवाल, पार्षद पंकज शुक्ला, पवन मोदी मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरव शर्मा द्वारा पुष्पमाला पहना कर तीर्थ यात्रियों का स्वागत सम्मान किया तथा उन्हें सकुशल यात्रा सम्पन्न होने की शुभकामनाएं दी। नगर के वरिष्ठ रिटायर्ड शिक्षक लक्ष्मी नारायण व्यास, , वरिष्ठ नागरिक रामसिंह, जगदीश माली, जीवन सिँह, सुरेश पांचाल, शकुंतला व्यास, सजन बाई, पत्रकार आदि तीर्थ यात्रियों को उपस्थित अतिथियों ने हरि झंडी दिखाकर शुभ यात्रा की मंगल कामना के साथ रतलाम हेतु रवाना किया ।वहां से 18:50 बजे योजना यात्रा की ट्रैन से वे अपनी यात्रा प्रारम्भ करेंगे। कार्यक्रम मे जीतेन्द्र व्यास, नगर परिषद ताल के उपयंत्री नरेश कुमार गोयल, योजना प्रभारी महेन्द्र दूबे, शमशुद्दीन खान, जगदीप सिँह कुशवाह, रवि दरकुनिया, रविंद्र शुक्ला उपस्थित रहे संचालन मोहित शर्मा ने किया आभार सीएमओ गौरव शर्मा ने माना।