नीमच से लोक निर्माण उप सचिव के पद पर स्थानांतरित संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह का विदाई समारोह सम्पन्न

कलेक्टर ने शाल एवं पुष्पगुच्छ भेटकर किया स्वागत
कलेक्टोरेट परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेट
नीमच 20 अगस्त 2025, नीमच से उप सचिव लोक निर्माण विभाग मंत्रालय भोपाल के पद पर स्थानांतरित संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह को नीमच से कार्यमुक्त होने पर बुधवार को कलेक्टोरेट परिवार नीमच द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे, सुश्री मयूरी जोक, अधीक्षक श्री राधेश्याम सूत्रकार एवं कलेक्टोरेट के अधिकारी कर्मचारियों ने श्री राजेश शाह को पुष्पहार, पुष्पगुच्छ भेटकर, भावी सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
सभी साथी अधिकारी कर्मचारियों ने श्री राजेश शाह के प्रशानिक अनुभवी सहज सरल, हसमुख एवं मिलनसार अधिकारी बताते हुए उनके नीमच के कार्यकाल की सराहना की।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने श्री राजेश शाह को शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया और कलेक्टोरेट परिवार की ओर से उन्हें स्मृति चिंह भी भेट किया। एडीएम श्रीमती गामड़, एसडीएम श्री साहू ने श्री राजेश शाह के स्वभाव, एवं अनुभवों की सराहना की। श्री राजेश शाह ने नीमच के कार्यकाल के दौरान सभी अधिकारी, कर्मचारियों से मिले प्रेम, सहयोग एवं अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा समर्पण भाव से किए गये कार्यो एवं सहयोग की सराहना की। इस मौके पर कलेक्टोरेट के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया और श्रीमती सरिता मालवीय ने आभार माना।
=================