सरस्वती शिशु मंदिर में श्री कृष्णा सजो प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न

सरस्वती शिशु मंदिर में श्री कृष्णा सजो प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न
मल्हारगढ़ ।सरस्वती शिशु मंदिर मल्हारगढ़ में श्री कृष्णा सजो प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समाजसेवी मांगीलाल भाना के मुख्य अतिथि में किया गए विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत शिक्षक कालुदास बैरागी थे अध्यक्षता संचालन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश बटवाल ने की।
प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के विजेताओं सहित प्रत्येक सहभागी को पुरस्कार अतिथियों ने प्रदान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मांगीलाल भाना ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर संस्कारों का कारखाना है यहां के अध्यनरत छात्र यदि शासकीय सेवा अन्य संस्थान में कार्य करते हैं तो वहां उनकी अलग पहचान होती है वहां उन्हें सम्मान के साथ देखा जाता है उनके कार्य प्रणाली की सभी सराहना करते हैं इसलिए समाज को अच्छा बनाने के लिए हमें हिंदू संस्कारों को तन मन धन से सहयोग करना पड़ेगा यह भारतीय संस्कृति के पोषक हैं।
विशिष्ट अतिथि कालुदास बैरागी ने कहा कि श्री कृष्ण ने मानव जीवन के प्रत्येक आयाम को जिया है उनके उपदेश आदि प्रासंगिक है।
अध्यक्षता करते हुए ओमप्रकाश बटवाल ने कहा कि श्री कृष्ण के जीवन से हमें यह संदेश मिलता है कि चाहे कितनी भी प्रतिकूल परिस्थितियों हो उनसे संघर्ष कर सफलता प्राप्त की जा सकती है योगीराज श्री कृष्ण के गीता संदेश को आज भारतीय नहीं बल्कि विश्व को बहुत आवश्यकता है विश्व शांति के लिए कृष्ण के संदेश को हमें जीवन में उतरना ही पड़ेगा।
अतिथियों का स्वागत संचालक सत्येंद्र भाना प्राचार्य तेजकरण वर्मा व प्रधानाचार्य मनीष पाटीदार ने किया कार्यक्रम का संचालन सुश्री शक्तावत ने का आभार प्रदर्शन संचालन समिति के कोषाध्यक्ष बगदी राम गुप्ता ने माना।