सीएमओ ने सीएचसी कैम्पियरगंज का किया औचक निरीक्षण, बाहर की दवा लिखने पर होगी कार्रवाई

सीएमओ ने सीएचसी कैम्पियरगंज का किया औचक निरीक्षण, बाहर की दवा लिखने पर होगी कार्रवाई
गोरखपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश झा ने बुधवार को कैम्पियरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि यदि अस्पताल में सभी जांच और दवाएं उपलब्ध हैं, तो मरीजों को बाहर से कोई भी जांच या दवा लिखने पर संबंधित स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अस्पताल परिसर में उचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने सबसे पहले दवाओं के स्टॉक और उससे जुड़े रिकॉर्ड्स की जांच की। उन्होंने पाया कि सीएचसी में सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। ओपीडी और आईपीडी सेवाओं का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने ब्लड जांच की व्यवस्था को भी विशेष रूप से परखा। सीएमओ ने अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिया कि जो जांच यहां उपलब्ध नहीं है, उसके लिए मरीजों को उच्च चिकित्सा केंद्र पर रेफर किया जाए, न कि किसी निजी पैथोलॉजी में भेजा जाए।अपने दौरे के दौरान डॉ. झा बसंतपुर भी पहुंचे और वहां चल रहे मॉडल सीआई वीएचएसएनडी (ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस) सत्र में हिस्सा लिया। उन्होंने व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) के योगदान की सराहना की। इस सत्र में 16 बच्चों और छह गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। साथ ही, दो कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। इस दौरान एसीएमओ आरसीएच डॉ. एके चौधरी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की।