मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 20 अगस्त 2025 बुधवार

/////////////////////////////////////////////////////

पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 30.25 मि.मी. वर्षा दर्ज

रतलाम 19 अगस्त 2025/कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 30.25 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें जावरा में 64 मि.मी., ताल में 1 मि.मी., पिपलोदा में 72 मि.मी, बाजना में 14 मि.मी, रतलाम में 12 मि.मी., रावटी में 18 मि.मी और सैलाना में 61 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 669.75 मि.मी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

============

पंचायत उन्नति सूचंकांक का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार के लिये जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

 

रतलाम 19 अगस्त 2025/ जिला पंचायत रतलाम के सभागृह में पंचायत उन्नति सूचकांक ( पीएआई 1.0 ) वर्ष 2022-23 का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार के लिये जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभुलाल चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के जिला पंचायत उपाध्यक्ष, श्री केशुराम निनामा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री निर्देशक जी शर्मा, श्री महेश चौबे – परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आरजीएसए), जिला समन्वयक (आरजीएसए), जिले के ब्लॉक समन्वयक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजुद रहे। कार्यक्रम में पंचायत एवं जिला विकास सूचकांक के 9 विषयों पर जिले की 20 ग्राम पंचायतों का चयन किया जिसमें सशक्त पंचातय सतत् विकास की अवधारणा के साथ पंचायतों को सशक्त बनाने, उनके काम-काज को पारदर्शी एवं कुशल बनाने में किये गये कार्यों के आधार पर जिले की ग्राम पंचायतों को पंचायत विकास सूचकांक ( पीएआई 1.0 ) वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत को अध्यक्ष द्वारा, प्रथम- ग्राम पंचायत खजुरिया राशि रूपये 11000/-, द्वितीय ग्राम पंचायत खारवां कला राशि रूपये 7100/-, तृतीय ग्राम पंचायत मावता राशि रूपये 5100/- प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचातय सिंदुरकिया, पंचेड., कोटडीताल, ढोढर, बर्डियागोयल, बंजली, मनुनिया को राशि रूपये 2100/-का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही अन्य 10 चयनित ग्राम पंचायत-बरखेडाकला, गरगडिया, परवलिया, इटावामाताजी, मलवासा, माननखेडा, डेलवास , नौगांवाजागीर, सरसी, रिंगनोद को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। सूचकांक के मास्टर ट्रेनर ई.टी.सी. उज्जैन से श्री अरविंद सोनगरा एवं श्री शशांक भार्गव द्वारा(पीएआई 1.0) का विमोचन कर एवं प्रचार-प्रसार कर पंचायत उन्नति सूचकांक की वेबसाईट पर प्रविष्टि करने के बारे में बताया गया। एवं पंचायत उन्नति सूचकांक में 2023-24 हेतु उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

==================

छात्रावास की बालिकाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया

रतलाम 19 अगस्त 2025/ एकलव्य बालिका छात्रावास बाजना की बालिकाओं के बीमार होने की सूचना मिलते ही तत्काल कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने सीएमएचओ डॉ. संध्या बेलासरे एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह को उपचार की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि एकलव्य बालिका छात्रावास बाजना मे 10-15 साल की बालिकाओं को सर्दी, खांसी, बुखार के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना में 22 बालिकाओं को भर्ती कर लक्षण के आधार पर उपचार किया गया। जिसमें हाई ग्रेड फीवर(बुखार) के कारण 9 बालिकाओं को मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर किया गया, उनका उपचार किया जा रहा है, सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे, एस डी एम मनीष जैन, मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर जीवन चौहान मेडिकल स्पेशलिस्ट, एम डी पेडियाट्रिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर अटल चौधरी, एपिडेमियोलॉजीस्ट डॉक्टर गौरव बोरीवाल मौके पर पहुंचे, जिला रतलाम की टीम ने उपस्थित होकर सभी बालिकाओं का हेल्थ चेकअप एवं उपचार किया। प्राइमरी लेवल पर बीएमओ डॉक्टर जितेंद्र जायसवाल, डॉक्टर संजीव कुमार वर्मा, डॉ. पवन कुमावत द्वारा आवश्यक उपचार किया गया।

===============

जनसुनवाई में 65 आवेदन पर हुई सुनवाई

जनसुनवाई में 65 आवेदन पर हुई सुनवाई

रतलाम 19 अगस्त 2025/कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 65 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में आवेदक राघुसिंह पिता करन सिंह निवासी भावगढ़ तह. आलोट ने बताया कि मुझे दो वर्षों से प्रधानमंत्री सम्मान निधि की किश्त नहीं मिल रहीं है। मेरे द्वारा कई बार शिकायत की गई है पर अब तक उसका समाधान नहीं हुआ है। कार्यवाही हेतु तहसीलदार आलोट को निर्देशित किया गया।

आवेदक मोना पिता स्व. प्रदीप नाहर निवासी रतलाम ने बताया कि मेरी माताजी श्रीमती अनिता पति स्व. प्रदीप नाहर की अचानक पूरे शरीर में नर्व सिस्टम बंद होने से पूरा शरीर शिथिल हो गया है जिसके इलाज हेतु रिश्तेदारों से मदद लेकर बड़ोदा में भर्ती करवाया। उपचार उपरांत ठीक न होने के कारण मैंने अपनी माताजी को अपने घर रतलाम ले आई। माताजी के निरंतर उपचार से काफी राशि खर्च हो चुंकि है। मेरे पिता न होने के कारण कोई और कमाने वाला नहीं है, जिससे आर्थिक परेशानी होने के कारण ईलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करे। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

आवेदक जुझारलाल पाटीदार निवासी ग्राम रणायरा तह. आलोट ने बताया कि मेरी पत्नी मेघा पाटीदार को जिला चिकित्सालय में प्रसव हुआ था, प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि आज तक प्राप्त नहीं हुई है। उप स्वास्थ केंद्र रणायरा के सीएचओ द्वारा एएनसी विजिट की जांच गलत चढ़ाये जाने के कारण प्रसव पोर्टल पर अभी तक अपडेट नहीं हुआ। कार्यवाही हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}