समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 अगस्त 2025 सोमवार

//////////////////////////////////
पूर्व पार्षद सुमित अहीर की दादीजी की देह पंचतत्व में विलीन
नीमच। पूर्व पार्षद सुमित अहीर व नपा सभापति नीरज अहीर की दादीजी श्रीमति तुलसीबाई अहीर (टुड़ों बाई) धर्मपत्नी स्वर्गीय हजारीलाल अहीर का शनिवार को निधन हो गया था। श्रीमति अहीर धार्मिक प्रवृत्ति की होकर सेवाभावी थी। रविवार को उनके निज निवास अहीर मोल्ला बघाना से उनकी अंतिम यात्रा निकली, जो बघाना मुक्तिधाम पहुंची। उनकी अंतिम यात्रा में समाज के वरिष्ठ जुगल किशोर अहीर, जय कुमार प्रेमी, जगमोहन कटारिया, दिलीप कटारिया सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए और शोक संवेदना व्यक्त की।
================
जैन पत्रकारों का आज इंदौर महानगर मे लगेगा जमावड़ा
नीमच। श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ पत्रकारप्रकोष्ठ मध्य प्रदेश के जैन पत्रकारों का विशाल महासम्मेलन आज इंदौर में नरसिंह वाटिका एरो ड्रम रोड पर परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरतन सागर सुरेश्वर जी महाराज की निश्रा में आयोजित होगा।
सम्मेलन में मुख्य रूप से श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ पत्रकार प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश की नवीन कार्यकारिणी के साथ ही विभिन्न जिले के जिला संयोजको का शपथ समारोह भी आयोजित होगा प्रदेश संयोजक दीपक दुक्कड़ के साथ प्रदेश की नवीन कार्यकारिणी के साथ ही विभिन्न जिलों के संयोजकों का भी शपथ समारोह आयोजित होगा। जिसमें नीमच जिला संयोजक राहुल जैन का भी शपथ समारोह आयोजित होगा । महासम्मेलन में भाग लेने के लिए नीमच जिले के संयोजक राहुल जैन के नेतृत्व में अनेक सदस्य इंदौर पहुंच गए हैं।
=============
18 अगस्त को नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरूण बाहेती का होगा स्वागत
शहर ब्लॉक कांग्रेस करेगी स्वागत आयोजन
नीमच जिला कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष तरूण जी बाहेती का स्वागत 18 अगस्त को सुबह 11-30 बजे नीमच विधानसभा की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय गांधीभवन नीमच मे आयोजित किया गया है। आयोजित स्वागत समारोह मे सभी कांग्रेस के कार्यकर्त्ता सादर आमंत्रित है।