मंदसौरमंदसौर जिला
स्वतन्त्रता दिवस समारोह पूर्वक आयोजित हुआ

स्वतन्त्रता दिवस समारोह पूर्वक आयोजित हुआ
नंदावता। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदावता मे स्वतंत्रता दिवस समारोह धुमधाम से मनाया गया । प्रभात फेरी उपरांत, ध्वजारोहण सरपंच शंकर लाल मालवीय ने किया। जनपद सदस्य भगत गामी,समरथ पाटीदार ,प्राचार्य वजेराम बामनिया ने महापुरुषो के त्याग और बलिदान को याद कर युवा पीढ़ी को उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। शम्भू सर के निर्देशन मे स्काॅउट गाईड के छात्र छात्राओ ने शानदार मार्च पास्ट किया। प्राथमिक विद्यालय एंव मा विद्यालय के नन्ने मुन्ने बालक बालिकाओ ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश पालीवाल ने बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवी के लिए राजेश श्याम लाल को और कक्षा बारहवी मे पलक जैन को प्रथम आने पर ग्यारह सौ-ग्यारह सौ रुपए की नगद राशी प्रदान की। प्रगतिशील कृषक दिलीप पाटीदार द्वारा आयोजित सहभोज का आयोजन हुआ। .इस अवसर पर विद्यालय परिवार के कैलाश पाटीदार, कंवर लाल प्रजापत, चन्द्र शेखर हलकारा,मनोहर झावा,गायत्री प्रसाद शर्मा, पिंकी कुमावत, पूजा शर्मा, प्रीति पाटीदार, रानू सेन, दिलीप कुमावत आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन रामरतन कुमावत ने किया और आभार दुर्गा लाल सेन ने माना।