IAS ऋषभ चौधरी का शामगढ़ में सम्मान

IAS ऋषभ चौधरी का शामगढ़ में सम्मान
गरोठ के युवा श्री ऋषभ चौधरी, जिन्हें विगत अप्रैल माह में IAS अवार्ड प्राप्त हुआ है,, उनका पोरवाल समाज शामगढ़ द्वारा सम्मान किया गया । पोरवाल मांगलिक भवन में राम स्नेही संत श्री देवेश राम जी के प्रवचन प्रतिदिन चल रहे हैं । इसी दौरान श्री ऋषभ चौधरी का संत श्री के हाथों सम्मान किया गया । ऋषभ चौधरी गरोठ के स्व. मनोज जी चौधरी के सुपुत्र एवं गोविंद राम जी चौधरी के पोत्र हैं । एवं शामगढ़ के नभेपुरिया परिवार के भानेज है ।
इस अवसर पर चौधरी परिवार गरोठ के गोविंदराम चौधरी, दिनेश चौधरी एवं नभेपुरिया परिवार शामगढ़ महेंद्र पोरवाल एवं परिजन सहित शामगढ़ पोरवाल समाज के अध्यक्ष मनोज मुजावदिया एवं वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे । स्वागत कार्यक्रम का संचालन ओम आर काला ने किया ।
श्री ऋषभ चौधरी ने बताया कि उनकी अभी ट्रेनिंग चल रही है । पहले मसूरी में और अब दिल्ली में ट्रेनिंग में है ।