रक्षाबंधन पर मायके में भाई के राखी बांधकर वापस इंदौर जा रही महिला की ट्रेन में हार्ट अटैक से मौत

रक्षाबंधन पर मायके में भाई के राखी बांधकर वापस इंदौर जा रही महिला की ट्रेन में हार्ट अटैक से मौत
शामगढ़:- रविवार शाम को जोधपुर से चलकर इंदौर जाने वाली 12466 जोधपुर इंदौर ट्रेन के स्लीपर कोच S5 में यात्रा करने वाली महिला यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इंदौर के स्टार स्क्वेयर सेक्टर सी निवासी 46 वर्षीय महिला श्वेता द्विवेदी पति जगदीश त्रिवेदी रक्षाबंधन पर भैसोदामंडी अपने मायके राखी पर्व मनाने के लिए आई थी। वापसी में रविवार को महिला की भवानीमंडी से ट्रेन में चढ़ने के 20 मिनट बाद ही गरोठ स्टेशन के नजदीक तबियत बिगड़ गई महिला के साथ में यात्रा करने वाली महिला की 14 वर्षीय पुत्री और सहयात्रियों द्वारा स्टेशन मास्टर गरोठ को सूचना दी गई जिस पर स्टेशन मास्टर की सूचना पर शामगढ़ में आरपीएफ ASI राजबहादुर सिंह एवं 108 एम्बुलेंस कर्मचारियों की मदद से महिला को गंभीर स्थिति में शामगढ़ प्लेटफार्म पर उतार गया यहां से महिला को 108 से सिविल अस्पताल शामगढ़ ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।