समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 अगस्त 2025 रविवार

/////////////////////////////////////
पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनायी गई स्वतंत्रता की 78 वीं सालगिरह
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने राष्ट्र ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
मंदसौर 16 अगस्त 25/ 15 अगस्त को देश की आजादी की 78 वीं सालगिरह पूरे जिले में हर्षोल्लास व समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, क्रीडा परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने राष्ट्र ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर देश की प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगें गुब्बारे भी हवा में मुक्त किये। मुख्यमंत्री म.प्र. शासन का संदेश प्रसार किया गया। जिसे सभी ने देखा और सुना। अपने जनसंदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, आप सभी को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई। राष्ट्र को स्वतंत्र कराने के लिए अनेक सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया। आज का दिन सभी ज्ञात-अज्ञात राष्ट्र प्रेमियों के स्मरण और उन्हें आदरांजलि अर्पित करने का अवसर है।
इस आज़ादी की हमें भारी कीमत चुकानी पड़ी है। यह आज़ादी हमारे लिए अमूल्य है। देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाने के लिए जिन विभूतियों ने जीवन का बलिदान किया, उन्हें आज स्मरण करने का दिन है। हम उनका ऋण कभी नहीं भुला पाएंगे। स्वतंत्रता व्यक्तिगत जीवन से बढ़कर है। हम सभी आज अपनी विभूतियों-स्वतंत्रता सेनानियों को शत-शत नमन करते हैं। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने बधाई संदेश का वाचन किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड, सीनियर एनसीसी डिवीजन पुरुष, सीनियर एनसीसी डिवीजन महिला, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), सैनिक स्कूल मंदसौर, एनसीसी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, एनसीसी सेंट थॉमस स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल एनसीसी गर्ल्स, उत्कृष्ट स्कूल स्काउट, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल गाइड दल, रेड क्रॉस दल, शौर्य दल प्लाटून्स द्वारा आकर्षक परेड की गई।
पुलिस बैंड द्वारा आकर्षक प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को भी मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री, कलेक्टर व अन्यं अतिथियों ने पुरूस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने लोकतंत्र सेनानियों ओ ताम्र पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मंदसौर मेडिकल कॉलेज में देहदान करने वाले परिवारजनों को प्रभारी मंत्री ने सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार शा कन्या उमावि (MLB) मंदसौर, द्वितीय पुरस्कार लोटस वैली स्कूल मंदसौर एवं तृतीय पुरस्कार उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर को प्रदान किया गया। शानदार परेड प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कार प्रदान किया गया। परेड प्रदर्शन में सीनियर वर्ग में प्रथम एनसीसी सीनियर डिविजन बॉयज, द्वितीय विशेष सशस्त्र बल एवं तृतीय पुरस्कार एनसीसी सीनियर डिविजन गर्ल्स को दिया गया।
जूनियर डिवीजन में प्रथम सैनिक स्कूल, द्वितीय एनसीसी सेंट थॉमस स्कूल मंदसौर एवं तृतीय पुरस्कार एनसीसी उमाविद क्रमांक 2 को दिया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री व कलेक्टर ने समाजसेवी व अन्य शासकीय सेवकों को सम्मानित किया। साथ ही उल्लेखनीय सेवा प्रदर्शन करने वाले शासकीय सेवको को भी प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मंदसौर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, श्री राजेश दीक्षित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, श्री मदनलाल राठौर, श्री मुकेश काला, श्री प्रीतेश चावला प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बघेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण, न्यायाधीशगण, पार्षदगण व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।
=================
सुशासन भवन में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
मन्दसौर 16 अगस्त 25/ सुशासन भवन मन्दसौर में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, जिला अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद कलेक्ट्रेट ने सभी को स्वतंत्रता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
=============
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया, जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ किया विशेष मध्यान भोजन
ग्राम मुंदड़ी के शासकीय विद्यालय में हुआ विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम
मंदसौर 16 अगस्त 25/ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/ जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने ग्राम मुंदड़ी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने स्कूल के सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि आज का दिन अपार उत्साह का दिन है। 15 अगस्त एवं 26 जनवरी हम हर वर्ष मनाते हैं, साल के ये दो दिन बड़े गौरव के दिन होते हैं। स्कूल के बच्चे आने वाले भारत का भविष्य हैं, इनको जैसा सिखाएंगे, वैसा सीखेंगे। सभी बच्चे माता-पिता का आशीर्वाद ले। उनके पैर छू के स्कूल आए। गुरु का आशीर्वाद ले, बड़ों का सम्मान करें। सभी बच्चे अनुशासन का पालन करें और मन लगाकर पढ़ाई करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मंदसौर जिले में मिलकर विकास की गति को और आगे बढ़ाया जाएगा। सम्पूर्ण जिले का समग्र का विकास हुआ है। योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों ने किया है।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रभारी मंत्री ने स्कूल परिसर में पीपल का पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए हम सभी को पेड़ लगाना चाहिए। पेड़ लगाने के साथ ही उसका पालन पोषण भी हमें परिवार की तरह करना चाहिए। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि सभी व्यक्ति पर्यावरण के लिए पेड़ लगाए। पेड़ वृक्ष रूप में बड़े हो इस पर सभी लोग काम करें। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अवसर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, श्री राजेश दीक्षित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी श्री बघेल, जिलाधिकारी, स्कूल प्राचार्य, सरपंच, स्कूल के बच्चे, मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।
===========