पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी राजनीति के अजय योद्धा थे- श्रीमती यादव

कुशाभाऊ ठाकरे के त्याग और समर्पण से ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनीं

शामगढ़। भाजपा के पितृ पुरुष श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म जयंती एवं राजनीति के अजय योद्धा पंडित अटल बिहारी वाजपेई कि पूण्यतिथि दोनों राजनेताओं को माल्यार्पण कर मनाई गई।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी राजनीति के अजय योद्धा थे। वही पित्र पुरुष कुशाभाऊ ठाकरेजी के त्याग और समर्पण से ही आज भारतीय जनता पार्टी विश्व कि सबसे बड़ी पार्टी बनी।
जन्म जयंती कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के पित्र पुरुष पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरेजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं सब्जी मंडी चौराहा स्थित पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दोनों नेताओं की देश के प्रति की गई सेवाओं को याद किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार में भी अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती डाली बाई जोशी पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंतसिंह पवार नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रामगोपाल जोशी सभापति बंटी अश्क नवीन फरक्या मुकेश दानगढ़ स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मनोज चौधरी डॉ हरीवल्लभ पोरवाल सोनू खाती पटेल मंगलेश पटेल अरुण कासट भेरूलाल जामलिया पंकज परिहार सतीश मांदलिया पत्रकार राजू परिहार पुष्कर काला सुरेश सेठिया राजेश नभेपुरिया सहित नागरिक गण उपस्थित रहे।