घसोई में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


सुवासरा – गांव घसोई में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ, छोटे-छोटे बच्चों में काफी उत्साह एवं जोश देखने को मिला। श्री कृष्ण के स्वरूप में नन्हे- नन्हे बच्चे काफी आकर्षक का केंद्र रहे,इस अवसर पर टोकडा के संत श्री रूपनाथ जी महाराज के समिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर आयोजन समिति के सूत्रधार राजेंद्र धनोतिया पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण लोहार, यशवंत सिंह देवड़ा, मोहन सिंह देवड़ा, बालाजी मंदिर समिति के सदस्य पीरु लाल धनोतिया, शासकीय हाई स्कूल सुवासरा के अध्यापक विजय बहादुर सिंह देवड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर के जगदीश राठौर,कमल सोनी, हरपाल सिंह देवड़ा,नरेंद्र चौहान,राकेश लोहार एवं गांव के नागरिक बंधुओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।