मल्हारगढ़मंदसौर जिला

पिपल्या विशन्या आजादी पर 79 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया,बालक बालिकाओं के उत्सवर्धन के लिए अतिथियों ने नगद पुरस्कार दिए गए

पिपल्या विशन्या आजादी पर 79 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया,बालक बालिकाओं के उत्सवर्धन के लिए अतिथियों ने नगद पुरस्कार दिए गए 

ग्राम पंचायत पिपल्या विशन्या शासकीय हाई स्कूल माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय आजादी पर 79 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रिंसिपल शिक्षिकाएं और शिक्षक उपस्थित रहे सरपंच मंजू बाई प्रतिनिधि बालू पाटीदार ग्राम पंचायत अंत्योदय समिति अध्यक्ष बाबूलाल डाका पाटीदार पूर्व प्रिंसिपल कैलाश शर्मा समाजसेवी रामलाल  डाका मोतीलाल पाटीदार कालूराम शर्मा शंभू लाल सुथार बगदीराम शर्मा सभी अतिथियों ने भारत माता वीणा के वादिनी मां सरस्वती पर माल्या अर्पण कर दीप प्रजलित कर अगरबत्ती लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

सरपंच मंजू बाई पाटीदार ने ध्वजारोहण किया गया उसके बाद बालिकाओ के द्वारा प्रार्थना किय गई बालींकोओ के दूवारा सरस्वती वंदना की गई अतिथि देवो भव सभी अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया बालक बालिकाओं ने देश भक्ति स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम किया गया और बालक बालिकाओं के उत्सवर्धन के लिए अतिथियों ने नगद पुरस्कार दिए गए

प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय हाई सेकेंडरी स्कूल में प्रथम आने पर सरपंच मंजू भाई पाटीदार की तरफ से 500 मेरिट लिस्ट में आने पर पुरस्कार दिया गया कैलाश  शर्मा की तरफ से भी मिडिल में फर्स्ट आने पर 51 रुपए दिए गए रामलाल डाका के धर्मपत्नी सर्वगीय गीताबाई डाका की ओर से बाबूलाल डाका रामचंद्र डाका सभी छात्र-छात्राए ने प्रस्तुति थे उनकी तरफ से 500 दिए गए मोतीलाल आसाराम पाटीदार सभी बालक बालिकाओं प्रस्तुति देने वाले को 500 नगद इनाम दिए गए बगदी राम शर्मा ने बालक बालिकाओं नगद रुपए दिए

उसके बाद कैलाश शर्मा ने संबोधित किया सभी छात्र-छात्राओं और गण मान्य नागरिकों को संबोधित किया गया सभी ग्राम वासियों से अपील की के स्कूल मर्ज हो रहे हैं सभी से निवेदन है कि स्कूल में बालक बालिकाओं को पढ़ाया और यह अच्छी पढ़ाई हो रही है कोई दिक्कत हो तो शिक्षक को बताएं

अंत्योदय समिति अध्यक्ष बाबूलाल डाका स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बहुत बधाई दी आजादी का 79 वा वर्ष मनाया जा रहा है 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी यह आजादी यूं ही नहीं मिली कई कुर्बानियां हुई उन वीर शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं आतंकवादियों ने जाती पूछ कर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी सेना के वीर जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकवादियों के ठिकाने जमी दोष किए गए व महादेव ऑपरेशन में सेना के वीर जवानों ने आतंकवादियों भाग गए थे उन को मिट्टी में मिलने का काम किया उनको नमन

सरपंच मंजू भाई पाटीदार ने संबोधित करते हुए का आप शासकीय स्कूल में बच्चे पढ़ाई और प्राइवेट स्कूल से भी आप अच्छे नंबर लाए और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी उसके बाद वंदे मातरम गान हुआ उसके बाद सभी अतिथियों और बालक बालिकाओं का सव रुचि भोज रखा गया था संचालन रावल साहब ने किया और आभार हाई सेकेंडरी स्कूल अनिल बामनिया ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}