समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 15 अगस्त 2025 शुक्रवार

मेरा तिरंगा मेरी शान हस्ताक्षर अभियान का शुभांरभ कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम म.प्र. शासन श्री चैतन्य कुमार काश्यप के द्वारा किया गया म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा ‘माटी गणेशदृसिद्ध गणेश’ अभियान की स्मृति चिन्ह भेंट किया

रतलाम 14 अगस्त 2025/ म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से मेरा तिरंगा मेरी शान अभियान हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ केबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम म.प्र. शासन मा. श्री चैतन्य कुमार काश्यप ने हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित ‘माटी गणेशदृसिद्ध गणेश’ अभियान द्वारा संचालित का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभियान की जानकारी दी गयी ।
प्रदेश मे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा “हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान” अंतर्गत “हस्ताक्षर अभियान” का आयोजन पुरे प्रदेश में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत रतलाम में भी म.प्र जन अभियान परिषद् से संबद्ध संस्थाओं, समाज सेवियों एवं नेतृत्व विकास पाठक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा “हस्ताक्षर अभियान” का आयोजन पूरे रतलाम जिले में किया जा रहा है । अनेक देश भक्तो एवं नागरिको एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित ‘माटी गणेशदृसिद्ध गणेश’ अभियान प्रतिमाएं भी मिट्टी से ही निर्मित हो, इसके लिये जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, मिट्टी की प्रतिमाएं मिट्टी में ही समाहित हो जाती हैं, इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, पवित्र माटी और गौमाता के गोबर से निर्मित गणेश प्रतिमाओं के उपयोग को प्रोत्साहित करना है, ताकि जल स्रोतों की स्वच्छता बनी रहे।
इस अवसर पर समाज सेवी श्री गोविंद काकानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री बलवंत भाटी, जिला पंचायत से राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के प्रभारी श्री जय प्रकाश चौहान, परियोजना अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह, म.प्र. जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखण्ड समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला पतंजलि योग प्रभारी श्री विशाल वर्मा, श्री बालकृष्ण तिवारी, श्री सतीश टांक, श्री अमान माहेश्वरी, श्री अजय शर्मा, श्री धर्मपाल शर्मा, श्री राजेश सोलंकी, श्री चरण सिंह जाधव, श्री प्रदीप कुमार, श्री जयराज सिंह देवडा, श्री विजयेश राठौड, श्री परमानंद सिसौदिया एवं लेखापाल श्री महावीर दास बैरागी उपस्थित रहें।
जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा
रतलाम 14 अगस्त 2025/रतलाम जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा जहां जनजातीय कार्य,लोक परिसंपत्ति प्रबंधन एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ. कुंवर विजय शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर ध्वजारोहण करेंगे एवं परेड की सलामी लेंगे। कार्यक्रम में प्रातः 8:58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण होगा एवं इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान होगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। हर्ष फायर होगा, मार्च पास्ट होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का लाइव प्रसारण होगा। मुख्य अतिथि द्वारा बधाई संदेश का वाचन किया जाएगा। लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति होगी। देहदान, अंगदान करने वालों के परिजनों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण होगा।
========
नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई

रतलाम 14 अगस्त 2025/रतलाम नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड क्रमांक 7 अलकापुरी के द्वारा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली गई। रैली मे प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि मयूर पुरोहित ने भी सहभागिता की। रैली का समापन अलकापुरी चौराहे स्थित भारत माता उद्यान पर किया गया। जिसमें उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत दिवस का संकल्प लिया एवं आजादी के लिए बलिदान हुए शहीदों को याद करते हुए भारत माता की आरती का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक शैलेंद्रसिंह सोलंकी, नवांकुर संस्था श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन अध्यक्ष नरेंद्र श्रेष्ठ, वार्ड 7 के अध्यक्ष राजेश पांचाल, सदस्य दीपक माहेश्वरी ,रमेश, अविनाश भारद्वाज, नंदलाल मंडलोई सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
===========
महिला एवं बाल विकास परियोजना बाजना द्वारा तिरंगा रैली आयोजित

रतलाम 14 अगस्त 2025/हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज 14 अगस्त को महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना बाजना अंतर्गत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में परियोजना की समस्त पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर राष्ट्र भक्ति और स्वच्छता का संदेश दिया।
==========
डिप्टी कलेक्टर सुश्री आर्ची हरित को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-रतलाम शहर का प्रभार
रतलाम 14 अगस्त 2025/शासन द्वारा संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल भाना जिला रतलाम को भू-प्रबंधन अधिकारी जिला रतलाम के पद पर पदस्थ किये जाने पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा श्री अनिल भाना को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-रतलाम (शहर) जिला रतलाम से भारमुक्त किया गया एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-रतलाम (शहर) जिला रतलाम का प्रभार डिप्टी कलेक्टर सुश्री आर्ची हरित को आगामी आदेश तक सौंपा गया है ।