मंदसौर जिलासीतामऊ

सांदीपनि विद्यालय लदूना में स्वतंत्रता दिवस समारोह आनंद,उत्साह एवं उमंग के साथ संपन्न

सांदीपनि विद्यालय लदूना में स्वतंत्रता दिवस समारोह आनंद,उत्साह एवं उमंग के साथ संपन्न

लदूना। सांदीपनि विद्यालय लदूना में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।  विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राधेश्याम बसेर ने सांदीपनि विद्यालय के नवीन सुसज्जित भवन पर प्रथम बार ध्वज फहराया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों पालकों और अभिभावक के साथ ही बस चालक व परिचालक ने सहभागिता करी। प्रभात फेरी ग्राम पंचायत लदूना पंचायत भवन पर झंडा वंदन के पश्चात प्रारंभ हुई । जो गांव के मुख्य मार्ग से होती हुई मुख्य समारोह स्थल सांदीपनि विद्यालय के पुराने परिसर पर डीजे, ढोल धमाके ,व बाजे गाजे के साथ पहुंची। विद्यालय के छात्र हाथ में तिरंगा लेकर , नारे लगाते हुए चल रहे थे । जगह-जगह पर प्रभात फेरी का स्वागत ग्रामीण जनों द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत लदूना के सरपंच श्रीमती अंतर भाई भरत लाल पांडे द्वारा ध्वज फहराया गया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्र बामनिया , जनपद पंचायत सीतामऊ के सभापति श्री कन्हैया लाल राठौर, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री गजेंद्रसिंह राठौर छोटू भैया, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राधेश्याम पाथर, श्री राजकुमार पोरवाल, भाजपा मंडल महामंत्री श्री घनश्याम राठौर, ग्राम पंचायत लदुना के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्री अशोकआसालिया , उपसरपंच श्री महिपाल माली, सरपंच प्रतिनिधि श्री भरतलाल पांडे,पूर्व उपसरपंच श्रीमती कल्पना संजय मकवाना, ग्राम पंचायत के सभी पंचगण सहित गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गण उपस्थित थे ।

अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई । छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किये । विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पहार पहनाकर किया गया। सभी विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिन्होंने उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया। अतिथि गणों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर पुरस्कार दिए गए।

शिक्षक श्री हरीश खिंचावत द्वारा नशा मुक्ति एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। विद्यालय की होनहार छात्रा कुमारी जय श्री शर्मा द्वारा कक्षा दसवीं में विकासखंड स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित होने और दक्ष आसलिया द्वारा पीटू खेल में प्रदेश स्तर पर चयन होने के पश्चात विकास खंड स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित होने के पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित मुख्य समारोह में भी सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के शिक्षक श्री हरीश खिंचावत का सम्मान भी अतिथियों द्वारा खेल में प्रदेश स्तर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर किया गया।

कार्यक्रम के अंत में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्री अशोक आसलिया एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्र बामनिया ने उपस्थित जन समुदाय को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा उद्बोधन स्वरूप अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती उमा कुमार राठौर द्वारा किया गया तथा आभार विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती वीनू देवड़ा मेंम ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}