समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 अगस्त 2025 बुधवार

//////////////////////////
==============
मंदसौर व आसपास क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना को लेकर 17 अगस्त को सीतामऊ फाटक चन्द्रपुरा क्षेत्र में मनाई जाएगी उजमनी
मन्दसौर। स्थानीय वार्ड नं. 26 सीतामऊ फाटक चन्द्रपुरा क्षेत्र क निवासियों द्वारा आगामी 17 अगस्त, रविवार को उजमनी मनाकर भगवान से मंदसौर अंचल में पर्याप्त वर्षा की कामना की जाएगी। इस दौरान क्षेत्रवासी हवन, पूजन अर्चन कर भगवान से प्रार्थना करेंगे।
क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने कहा कि मंदसौर सहित अंचल में अभी तक झमाझम बारिश नहीं हुई जिससे किसान, व्यापारी, आमजन सभी चिंतित है। इसको लेकर विगत वर्षों में भी क्षेत्रवासियों द्वारा उजमनी की गई जिससे इन्द्रदेव की कृपा से क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है।
श्री गोस्वामी ने बताया कि 17 अगस्त को उजमनी के मनाने के बाद भी 3-4 दिनों में अंचल में अच्छी बारिश नहीं होती है तो चन्द्रपुरा क्षेत्रवासी द्वारा श्मशान में पूजा अर्चना कर गधो से बुवाई करवाई जायेगी। श्री गोस्वामी ने बताया कि यह सभी तरीके पुरातन समय से चले आ रहे है जिसके सकारात्मक प्रभाव कई बार देखे गये है। इस बार भी भगवान इन्द्रदेव को मनाने के लिये सभी प्रयास किये जायेंगे।
क्षेत्रवासी सोहन सिंह भदोरिया, रामलक्ष्मण राठौड़, शिवनारायण माली, गोपाल शर्मा, पटेल सुरेश माली, मोहनलाल सुथार, जगदीश सूर्यवंशी, केशवसिंह कालूलाल माली, राजू माली, बद्रीलाल माली, राजू माली, गणपत माली, कांतिलाल माली, किशोर माली, रूपचंद माली, लक्ष्मीनारायण दमामी, गोपाल शर्मा, माधवलाल माली, नंदलाल धनोतिया, जितेंद्र माली, भुरालाल माली, पंडित दिनेश शर्मा आदि ने 17 अगस्त को उजमनी मनाने की अपील की हैं।
==============
एड्स जागरूकता रेली को नपा अध्यक्ष ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया
मंदसौर 12 अगस्त 25/ जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी डॉ.निशांत शर्मा द्वारा बताया गया कि एच.आई.वी./एड्स के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु 12 अक्टूबर 25 तक सघन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। 12 अगस्त अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रैली निकाल कर अभियान का शुभारंभ जिला। चिकित्सालय परिसर से किया गया। शुभारंभ के अवसर पर अतिथी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं शासकीय मेडिकल कालेज डीन डॉ. शशि गॉधी द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई मन्दसौर के माध्यम से दो माह एच.आई.वी./एड्स एवं एस.टी.आई संक्रमण हेतु लक्षित समूह 15 से 49 आयुवर्ग के जन सामान्य को जागरूक किया जायेगा। जिममें एच.आई.वी. संक्रमण के कारण, बचाव के तरीके एवं उपचार व यौन रोगो इत्यादि के विषय में जानकारी दी जायेगी। विशेष रूप से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की बस्तियों में कार्यक्रम संचालित किये जायेगें।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि इस अभियान से आमजन में एच.आई.वी./एड्स के प्रति जागरूकता आयेगी। निश्चित ही आने वाले समय में एच.आई.वी./ एड्स की जानकारी जनसामान्य तक पहूचने से रोकथाम में कमी आएगी। डॉ.शशि गॉधी डीन ने बताया कि एच.आई.वी./एड्स संक्रमण के चार कारण होते है। जिसे सभी को जानना चाहिए। इसके बचाव के उपाय अपनाना चाहिए। एड्स की जानकारी होने से इस बीमारी से बचा जा सकता है। डॉ.जी.एस.चौहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत पांचों विकासखण्ड में प्रचार प्रसार के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
===============
संदीपनी विद्यालय में राष्ट्र प्रेम के साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई
मंदसौर 12 अगस्त 25/ हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत मल्हारगढ़ शासकीय संदीपनी विद्यालय एवं शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय में बच्चों को हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अंतर्गत जागरूकता एवं राष्ट्रीय गान एवं स्वच्छता शपथ दिलाई गई। विद्यालय परिसर की स्वच्छता का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में विद्यार्थी, शिक्षक एवं कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।==============
कलेक्टर, एडीएम एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 55 मामलों में सुनवाई की
मंदसौर 12 अगस्त 25/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा सुशासन भवन के सभाकक्ष में 55 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदसौर जिले के धुंधड़का निवासी आवेदक गोविन्द ने भूमि विवाद के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीएम मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के सोनगरी निवासी मुकेश ने अवैध दूकान निर्माण के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीएम मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के सरसोद निवासी दशरथ ने अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार दलोदा को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के गुजरदा निवासी भोलाशंकर ने भूमि पर कब्जा के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीएम मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग करने, आर्थिक सहायता दिलवाने, किसान सम्मान निधि दिलवाने, अतिक्रमण हटाने, मकान का नामान्तरण निरस्त करने, इत्यादि तरह-तरह के आवेदन आये।
================
जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग श्री शाहिद कल्लन खां को तुरंत ट्राईसाईकिल प्रदान की
ट्राईसाईकिल के माध्यम से कल्लन खां को मिलेगी परेशानियों से निजात
मंदसौर 12 अगस्त 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग श्री शाहिद कल्लन खां को तुरंत ट्राईसाईकिल प्रदान की। ये अस्थि बाधित दिव्यांग है, जिनको चलने, फिरने, घूमने में दिव्यांग होने का कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
श्री शाहिद कल्लन खां द्वारा अखबार वितरण किया जाता है। इन्हे ट्राई साइकिल की बहुत जरूरत थी। ट्राईसाईकिल के बिना इनको बहुत परेशानियों का सामना उठाना पड़ता था। लेकिन अब इन सभी परेशानियों से निजात मिलेगी। श्री शाहिद कल्लन खां मंदसौर शहर के नयापुरा के रहने वाले है। श्री शाहिद कल्लन खां ने पिछले मंगलवार जनसुनवाई में ट्राई साइकिल के लिए आवेदन दिया था। जिस पर कलेक्टर महोदया ने तुरंत संज्ञान में लेकर सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया है कि उक्त व्यक्ति के लिए ट्राई साइकिल की व्यवस्था करें। जिस पर सामाजिक न्याय विभाग ने मामले को समझकर तुरंत ट्राई साइकिल की व्यवस्था की। उत्त ट्राईसाईकिल सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से दिव्यांग व्यक्ति को प्रदान की गई। इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उपसंचालक श्रीमती देव कुंवर सोलंकी मौजूद थे।
=========================
जिले में 1 हजार स्कूलों को तम्बाकू मुक्त किए जाएंगे
तम्बाकू नियंत्रण कार्यशाला कलेक्टर कार्यालय सभागार में संपन्न
मंदसौर 12 अगस्त 25/ जिला स्तरीय समन्वय समिति और विभाग प्रमुखों की तम्बाकू नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन सुशासन भवन में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने की, जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रमों को प्रभावी बनाना और तम्बाकू मुक्त समाज की दिशा में कदम बढ़ाना था। इस दौरान डॉ. लेखा तंवर, जिला नोडल अधिकारी (एनटीपीसी) ने तम्बाकू नियंत्रण की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जन जागरूकता बढ़ाने के लिए सामुदायिक स्तर पर लगातार गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्री अनुकूल जैन ने तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों पर प्रवर्तन कार्यवाही और प्रवर्तन अधिकारियों की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर काम करने का आह्वान किया, ताकि मंदसौर को तम्बाकू मुक्त जिला बनाया जा सके।
कानूनी प्रावधानों पर चर्चा
कार्यशाला में एमपीवीएचए के श्री रोहित पालीवाल ने तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित विभिन्न कानूनी प्रावधानों, जैसे COTPA-2003, ई-सिगरेट प्रतिषेध अधिनियम 2019, और हुक्का बार प्रतिबंध पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में तम्बाकू सेवन से हर साल लाखों लोग प्रभावित होते हैं और इसका दुष्प्रभाव विशेषकर किशोरों और युवाओं में बढ़ रहा है। उन्होंने तम्बाकू मुक्त स्कूलों की स्थापना के प्रयासों पर भी जोर दिया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री निलेश गर्ग ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की और कहा कि कार्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए समिति की त्रैमासिक बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुकूल जैन ने अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए: जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक को निर्देश दिए कि 19 अगस्त को संकुल प्राचार्य की बैठक बुलाई जाए। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाए। COTPA-2003 की धारा 6 के तहत शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में आने वाली तम्बाकू दुकानों को हटाया जाए। मंदसौर जिले के 1 हजार स्कूलों को तम्बाकू मुक्त बनाया जाए। उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल दंडात्मक कार्यवाही की जाए और जुर्माने की राशि राज्य स्वास्थ्य समिति के खाते में जमा कराई जाए।
===================
सड़क निर्माण विभाग सड़कों पर इंडिकेटर एवं साइनेज लगाएं: कलेक्टर श्रीमती गर्ग
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 12 अगस्त 25/ कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने जनसुनवाई के पश्चात साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक कर सड़क निर्माण विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि, जिन सड़कों पर कार्य चल रहे हैं, उन पर इंडिकेटर एवं साइनेज लगवाएं, नहीं लगने पर पेनल्टी की कार्यवाही की जाएगी। पोषण पुनर्वास केंद्रों में कुपोषित बच्चों का इलाज करें। जितने भी कुपोषित बच्चे हैं उनको केंद्र में भर्ती करें, एक भी पलग खाली न रहे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग समन्वय करके बैठक आयोजित करें। हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करें एवं हर विभाग इसके अंतर्गत गतिविधि आयोजित करें। स्वास्थ विभाग के जननी सुरक्षा योजना एवं सभी सीईओ प्रसूति सहायता योजना के भुगतान हेतु लम्बित ई केवाईसी, एवं डीबीटी समग्र से किये जाने हेतु कार्य 03 दिवस में पूर्ण करें।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित जिलाधिकारी मौजूद थे।
=================
जिले में हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत स्कूलों में आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां
स्कूलों में रैली, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं व्याख्यान आयोजित हुए

मंदसौर 12 अगस्त 25/ हर घर तिरंगा-हर, घर स्वच्छता अभियान अंतर्गत जिले के स्कूलों में तिरंगा रैली, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं व्याख्यान पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान जिले के स्कूल के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जानकारी दी गई। स्कूलों में एनसीसी और एनएसएस यूनिट के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। तिरंगा पर केन्द्रित बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय ध्वज एवं इसके इतिहास पर स्कूलों में व्याख्यान के विशेष कार्यक्रम आयेाजित किये गये। विद्यार्थियों द्वारा तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे www.harghartiranga.com वेबसाइट पर अपलोड भी किया जा रहा है। हर घर में स्वच्छता अपनाना, गांव को कचरा मुक्त बनाना, स्वस्थ और सुंदर वातावरण बनाना, देशभक्ति और एकता का संदेश फैलाना, स्वच्छ गांव – स्वस्थ भारत – हमारा का संकल्प भी दिलाया गया।
====================पंचायत विकास सूचकांक (PAI 1.0) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतें हुई सम्मानित
उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले की ग्राम पंचायत सेमली कंकड़ ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कियामंदसौर 12 अगस्त 25 / पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) वर्ष 2022-23 का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में मंदसौर जिला पंचायत में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुकूल जैन एवं अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर पी सिंह पंवार की मौजुद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पंचायत एवं जिला विकास सूचकांक के 9 विषयों पर जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों का चयन किया गया। जिसमें सशक्त पंचायत सतत् विकास की अवधारणा के साथ पंचायतों को सशक्त बनाने, उनके कामकाज को पारदर्शी और कुशल बनाने के किए गए कार्य के आधार पर जिले की ग्राम पंचायत को पंचायत विकास सूचकांक( PAI 1.0) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मंदसौर जिले की ग्राम पंचायत सेमली कंकड़ प्रथम पुरस्कार राशि 11 हजार रुपये , ग्राम पंचायत भरतपुरा द्वितीय पुरस्कार राशि 7 हजार 100 रुपये, ग्राम पंचायत खजुरी गौड़ तृतीय पुरस्कार राशि 5 हजार 100 रुपये एवं बाकी सात ग्राम पंचायतों जैसे हरसोल , सेमली , सांडा अरनिया जटिया, लेडी कला,ऐरा, एवं अजयपुर को राशि 2 हजार 100 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही अन्य 10 चयनित ग्राम पंचायत जग्गाखेड़ी (नाहरगढ़), बोरदा, लिम्बवास,ओसारा, बाजखेड़ी, कोहला, धंधेडा, लौटखेड़ी, कोटड़ा बहादुर एवं निमथुर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए एवं सभी का टीएमपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सम्मानित पंचायतों के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा आप सभी ने जो कार्य किए हैं, वे निश्चित ही सराहनीय हैं। अब आवश्यकता है कि आगामी दिवसों में अपने क्षेत्र में शासन की मंशा अनुरूप और बेहतर कार्य करें, ताकि आमजन को इसका सीधा लाभ मिल सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक संकेतकों का उपयोग करके पंचायतों के विकास कार्य करें, ताकि अन्य पंचायतें आपसे प्रेरणा लेकर अपनी पंचायतों को बेहतर बना सकें। उन्होंने कहा कि यह महज सम्मान नहीं, बल्कि एक उदाहरण और चुनौती भी है जिससे बाकी पंचायतों को अपनी कमियों को पहचानकर सुधार की दिशा में प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान श्री प्रदीप शर्मा जिला समन्वयक आरजीएसए जिला पंचायत मंदसौर ने सूचकांक की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि पंचायत उन्नति सूचकांक PAI 1.0 स्थानीय समुदायों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करता है। यह 9 प्रमुख विषयों के आधार पर पंचायतों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है। इन विषयों को सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप तैयार किया गया है। जिससे विकास अधिक प्रासंगिक और सार्थक बनता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन के आधार पर जिले की 20 श्रेष्ठ पंचायतों को आज इस कार्यशाला में सम्मानित किया जा रहा है।कार्यक्रम का संचालन श्री नदीम ने किया एवं आभार श्री प्रदीप चौहान परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया।
==================
श्रीमती चन्द्रकला का डायलसीस का ईलाज जिला चिकित्सालय मंदसौर में होगा
मंदसौर 12 अगस्त 25/ मंदसौर जिले के ग्राम भाटरेवास के निवासी श्री कन्हैयालाल जादव ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन दिया कि, उनकी पत्नि श्रीमती चन्द्रकला विगत कई वर्षों से बीमार है एवं दोनो किडनी खराब है और उनका ईलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्हे सप्ताह में दो बार डायलसीस चल रही जिसमें काफी रूपये खर्च हो रहे है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने आवेदन को संज्ञान में लेकर श्रीमती चन्द्रकला की डायलसीस के ईलाज की व्यवस्था जिला चिकित्सालय में करवाई। श्री कन्हैयालाल जादव की पत्नि का ईलाज जिला चिकित्सालय मंदसौर में होगा। इनको अब निजी अस्पताल का अधिक आर्थिक बोझ वहन नहीं करना पड़ेगा। फोटो संलग्न
कम्बल केन्द्र, नई आबादी मन्दसौर में “खादी स्वतंत्रता उत्सव अभियान प्रदर्शनी” 15 अगस्त तक चलेगी
प्रदर्शनी में कार्यालयों में फहराये जाने वाले ध्वज उपलब्ध है
मंदसौर 12 अगस्त 25/ म.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत मन्दसौर प्रबंधक श्री दिनेश कुमार रैकवार द्वारा बताया गया कि “हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत 78 वां स्वतंत्रता दिवस पर म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कम्बल केन्द्र, नई आबादी मन्दसौर में “खादी स्वतंत्रता उत्सव अभियान प्रदर्शनी” का आयोजन 15 अगस्त 2025 तक किया जा रहा हैं।
प्रदर्शनी में स्व-सहायता / समूह द्वारा निर्मित उत्पादों तिरंगा थीम वाली वस्तुओं (खाद्य / वस्त्र / श्रंगार सामग्री) की बिक्री पर केन्द्रित मेले का आयोजन के साथ मेले में तिरंगा प्रदर्शनी व हर घर तिरंगा की सेल्फी बुथ का प्रदर्शन एवं ब्राण्डिंग का आयोजन भी किया गया है।
हर घर तिरंगा / सभी साईज में राष्ट्रीय ध्वज के बिक्री केन्द्र का भी स्टाल लगाया गया हैं। जिसमें शासकीय विभागों के कार्यालयों में फहराये जाने वाले ध्वज भी उपलब्ध है। प्रदर्शनी समय प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक है।
=============
बैठक में संगठन के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें अध्यक्ष डॉ. सौरभ तोमर, उपाध्यक्ष श्री कन्हैया कुमावत, सचिव श्री हर्षित सोनगरा एवं कोषाध्यक्ष श्री मनोज भावसार को बनाया गया।
अध्यक्ष डॉ. सौरभ तोमर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, हमारी नई टीम का लक्ष्य है स्थानीय उद्यमियों को एक साथ लाना, आत्मनिर्भरता और सतत विकास को बढ़ावा देना और लघु व मध्यम उद्योगों को सशक्त करना। हम इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश जैन ने नई टीम को हार्दिक बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
इस अवसर पर श्री संजय मंगल, श्री मनोहर सोनगरा, श्री पिंकेश चोरड़िया, श्री पिंटू खंडेलवाल, एवं अन्य सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में आने वाले समय के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया ।



