मंदसौरमंदसौर जिला
बारिश की खेंच व कीटों के आतंक से किसानों की फसलें हो रही है नष्ट

बेबस किसानों ने गांधीजी के समक्ष प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
मंदसौर। जिले के किसान बारिश की खेंच तथा फसलों में लगे किटों से भारी परेशान है। प्राकृतिक प्रकोप के चलते खराब हो रही फसल को देखकर किसान बेबस व लाचार नजर आ रहा है। उसे न तो प्रशासन और न ही सत्तारूढ़ दल के जनप्रतिनिधि मदद कर रहे है। किसान की हालात बद से बदतर होती जा रही है लेकिन सभी कुंभकर्णी नींद में सो रहे है। फसल बीमा के नाम पर ऊँट के मुंह में जीरा साबित हुआ। जिससे दुखी किसानों ने ग्राम करजू में स्थित गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष अपनी व्यथा रखते हुए प्रदर्शन किया तथा गांधीजी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि उनकी आवाज सत्ता के मद में मस्त नेता नहीं सुन पा रहे है। खराब होती फसल के मुआवजे के लिये प्रशासनिक स्तर पर भी प्रयास नहीं हो रहे है। बरसात की खेंच के वजह से सोयाबीन, उड़द, मुुंगफली बर्बाद हो रही है। कीटों का फंसलों पर भयंकर प्रकोप है। आकोदड़ा, करजू, ताजखेड़ी, गरोड़ा, कटलार, नंदावता, करनाखेड़ी में सोयाबीन की फसलों पर पीला मोजक रोग से फसल खराब होने लगी है। जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। प्रशासन मौका मुआयना कर किसानों को राहत प्रदान करे।
किसान नेता शंकरलाल आंजना, योगेन्द्र जोशी आकोदड़ा ने केन्द्र व राज्य सरकार से मांग की है कि तुरंत सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जावे। पिछली मुआवजा राशी भी पूर्ण रूप से किसानों को प्राप्त नहीं हुई उसका भी पूर्ण भुगतान कराया जाये जिससे किसानों के आर्थिक हालात खस्ता होने से बच सके।
प्रदर्शन करन वालों में किसान नेता शंकरलाल आंजना, सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल सासरी, प्रकाश प्रजापत, प्रकाश पाटीदार, मुकेश पाटीदार, दिनेश पाटीदार, शंकरलाल, मोतीलाल, शंकरलाल देवड़ा, शंकरलाल आंजना, सत्यनारायण गुजराती (चौधरी), सुरेश माली, हंसराज कुमावत, कंवरलाल सांसरी, मनीष मेहता, किशोर सुथार सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि उनकी आवाज सत्ता के मद में मस्त नेता नहीं सुन पा रहे है। खराब होती फसल के मुआवजे के लिये प्रशासनिक स्तर पर भी प्रयास नहीं हो रहे है। बरसात की खेंच के वजह से सोयाबीन, उड़द, मुुंगफली बर्बाद हो रही है। कीटों का फंसलों पर भयंकर प्रकोप है। आकोदड़ा, करजू, ताजखेड़ी, गरोड़ा, कटलार, नंदावता, करनाखेड़ी में सोयाबीन की फसलों पर पीला मोजक रोग से फसल खराब होने लगी है। जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। प्रशासन मौका मुआयना कर किसानों को राहत प्रदान करे।
किसान नेता शंकरलाल आंजना, योगेन्द्र जोशी आकोदड़ा ने केन्द्र व राज्य सरकार से मांग की है कि तुरंत सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जावे। पिछली मुआवजा राशी भी पूर्ण रूप से किसानों को प्राप्त नहीं हुई उसका भी पूर्ण भुगतान कराया जाये जिससे किसानों के आर्थिक हालात खस्ता होने से बच सके।
प्रदर्शन करन वालों में किसान नेता शंकरलाल आंजना, सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल सासरी, प्रकाश प्रजापत, प्रकाश पाटीदार, मुकेश पाटीदार, दिनेश पाटीदार, शंकरलाल, मोतीलाल, शंकरलाल देवड़ा, शंकरलाल आंजना, सत्यनारायण गुजराती (चौधरी), सुरेश माली, हंसराज कुमावत, कंवरलाल सांसरी, मनीष मेहता, किशोर सुथार सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।