मददमंदसौरमंदसौर जिला
एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय अफजलपुर में बैंक ने 120 छात्रों हेतु फर्नीचर उपलब्ध करवाया

बैंक प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

इस अवसर दोनों बैंक प्रबंधक भावुक होकर बच्चों के दरी पर बैठ कर कार्यक्रम को देखा और उन्होंने हमें आज इस विद्यालय ने हमारा बचपन याद दिला दिया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री शंकरलाल आंजना, जन शिक्षक महोदय रामचंद्र लोहार, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री पर्वतसिंह धनगर, प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती के प्रधानाध्यापक रघुवीरसिंह सिसोदिया, कन्या शाला के प्रधानाध्यापक श्रीमती रूपकुंवर परिहार, वरिष्ठ शिक्षक श्री सतीश शर्मा, विद्यालय परिवार से श्री माणकलाल जैन, श्री गोरधनलाल चिचानी, श्री नानालाल पाटीदार, अतिथि श्रीमती आरती लोहार, श्रीमती रितु राठौर, डाइट छात्राध्यापक मंगलेश टेलर, सृष्टि पाटीदार और प्यारे बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं मां भारती की पूजा दीप प्रज्वलित कर की तथा छात्राओं ने सरस्वती वंदना और लक्षिता, महिमा द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय परिवार के शिक्षकों बंधुओं द्वारा शाल, श्रीफल, मोली, तिलक, पुष्पहार और प्रशस्ति पत्र एवं बाल कैबिनेट की समस्त छात्राओं एवं मातृशक्ति बहनों ने गुलदस्ता भेंट कर प्रबंधक महोदय का अभिवादन किया। सभी ने सारगर्भित उद्बोधन में बैंक को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर इस पुनीत कार्य के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। संचालन संस्था प्रभारी कांतिलाल राठौर और आभार श्री माणकलाल जैन ने किया। सभी अतिथियों द्वारा अंत में एक पेड़ मां के नाम लगाया गया समस्त छात्र-छात्राओं को विशेष भोजन दिया गया।