मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 अगस्त 2025 सोमवार

///////////////////////////

प्रधानमंत्री कुसुम योजना अ के अंतर्गत नई योजना का पहला सोलर पावर प्लांट लगा मंदसौर जिले में

मंदसौर। प्रधानमंत्री कुसुम योजना अ के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आवंटित पीपीए 3.25 प्रति यूनिट 1.0 मेगावाट मध्यप्रदेश का पहला सोलर पावर प्लांट ग्राम पलासिया तहसील दलौदा जिला मंदसौर में ठा. दिलिप सिंह सिसोदिया, नरेन्द्र सिंह सिसोदिया, डॉ.हेमंत सिंह सिसोदिया के यहां लगा।
10 अगस्त रविवार को माँ बानेश्वरी सोलर पार्क की शुरूआत की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी डॉ हमीर सिंह राठौर जावरा, मन्दसौर विधायक विपिन् जैन, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, जनपद पंचायत सदस्य शिवराज सिंह राणा घाटावदा, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व भारतीय स्टेट बैंक कृषि वाणिज्य शाखा ब्रांच के पदाधिकारी रवि दुग्गड, मप्रविम के अधीक्षण यंत्री आर सी जैन व सिसोदिया परिवार की उपस्थिति में हुआ। विजेंद्र सिंह सिसोदिया, लोकेन्द्र सिंह सिसोदिया व शिवराज सिंह सिसोदिया ताजखेड़ी के द्वारा सोलर कार्य पूर्ण किया गया। आपने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र मे किसानो को औद्यागिक क्रांति से जोड़कर खेती को लाभ में परिवर्तन किया उसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार। क्षेत्र के अन्य किसानों को भी इसे समझना चाहिए और अपनाना चाहिए। उक्त जानकारी बाणेश्वरी सोलर पावर के सहयोगी एवं कुसुम अ के आवेदन करता यदुराज सिंह चन्द्रावत द्वारा दी गई।

==========

गांधी सागर में जल प्रदाय योजना अंतर्गत हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान की हुई गतिविधियां

मंदसौर 10 अगस्‍त 25/ गांधी सागर में जल प्रदाय योजना में हर घर तिरंगा व हर घर स्वच्छता के अंतर्गत अनेक गतिविधियां आयोजित। मध्यप्रदेश जल निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई मंदसौर द्वारा क्रियान्वित की जा रही। गांधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना में सम्मिलित ग्रामों, नाटाराम, हिंगोरिया बड़ा, अरनिया चरण, खूंटी, भटाना में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग” के अंतर्गत रैली, स्वच्छता शपथ, साबुन से हाथ धुलाई इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया गया।

================

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत आज फतेहगढ़ में तिरंगा रैली निकाली गई

मंदसौर 10 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आव्हान पूरे प्रदेश के साथ जिले में भी हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जा रही है । जिसमें आज ग्राम फतेहगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली गई l यह यात्रा पूरे गांव में निकाली गई । रैली के दौरान गांव के ग्रामीणजन मौजूद थे ।

==============

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है

लाड़ली बहना योजना के संबंध में अवैध वसूली करने वालों की शिकायत दूरभाष नंबर 07422-235543 पर तत्काल करें

मंदसौर 10 अगस्त 25 / जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी. एल. विश्‍नाई द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले मे विगत दिनों से कुछ संगठन, यूनियन एवं अन्य लोगो द्वारा गांव एवं शहरों की माता एवं बहनों से लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन फार्म भरवाने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। तथा फार्म भरने के आवेदन तैयार कर उनको भ्रमित किया जा रहा है। वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन पंजीयन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है, इस योजना के तहत नवीन पंजीयन नही हो रहे है।

यदि किसी व्यक्ति या बेनाम संगठन या यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में कोई भ्रामक जानकारी दी जाती है या अवैध वसूली किये जाने का प्रयास किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंदसौर के दूरभाष नंबर 07422-235543 पर दे सकते हैं।

जिले के स्लेट पेन्सिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के बच्‍चों के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन 20 अगस्‍त तक आमंत्रित

मंदसौर 10 अगस्त 25 / म.प्र. स्लेट पेन्सिल कर्मकार – कल्याण मण्डल सचिव ने बताया कि म.प्र. स्लेट पेन्सिल कर्मकार कल्याण मण्डल, मंदसौर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष 2025-26 हेतु मंदसौर जिले के स्लेट पेन्सिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एवं सिलिकोसिस बीमारी से पीड़‍ित/विधवा सहायता प्राप्त महिलाओं एवं सिलिकोसिस बीमारी से मृत श्रमिकों के नियमित अध्ययनरत (केवल दो बच्चों) को मण्डल से अध्ययन हेतु प्रदाय की जाने वाली छात्रवृत्ति के आवेदन-पत्र मण्डल कार्यालय से कार्यालयीन समय में 1 जुलाई 2025 से 20 अगस्त 2025 तक की अवधि में वितरित किये जावेंगे तथा उक्त अवधि में ही भरे हुए आवेदन पत्र भी जमा किये जावेंगे।

समस्त पात्र छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति के आवेदन-पत्र निर्धारित दस्तावेजों सहित पूर्ण कर पालकगण 20 अगस्त 2025 तक मण्डल कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करावें। अंतिम दिनांक पश्चात कोई भी आवेदन-पत्र मान्य नहीं किया जावेगा।

==============

रेडक्रॉस सोसायटी के निर्वाचन हेतु आजीवन सदस्यता संशोधित सुची जारी

25 अगस्त को होगा प्रबंध समिति का निर्वाचन

मंदसौर 10 अगस्त 25 / डिप्टी कलेक्टर, मानसेवी सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बताया गया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर की प्रबंध समिति का निर्वाचन 25 अगस्त 2025 को होगा। 31 जुलाई 2025 तक प्राप्त दावे/आपत्ति प्राप्ति के पश्चात संशोधित सूचि का प्रकाशन किया जा रहा है। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर के आजीवन सदस्य कार्यालीन समय प्रातः 10 बजे से सांय काल 6 बजे तक रेडक्रॉस कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय में चस्पा की गयी सूची का अवलोकन कर सकते है।

================

प्रणामिका ने 3 वर्ष की उम्र से पौधे लगाना शुरू किए, आज 14 की उम्र में 100 पौधे लगाने का रिकॉर्ड स्थापित किया

दिवंगत पिता की यादों और मार्मिक भावों के सहारे “ऐशेज़ बिनीथ माई एंकलेट्स” पुस्तक की रचना की

प्रणामिका ने कोविड में पॉकेट मनी से बेसहारों को भोजन के साथ अनाथ बच्चों की काउंसलिंग भी की

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने प्रणामिका जैन को बेहतरीन कविता संग्रह के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी

मंदसौर 9 अगस्त 25/ संजीत, मंदसौर की रहने वाली कु. प्रणामिका जैन जो एक युवा कवयित्री और लेखिका है। प्रणामिका एक लेखिका है, जिसने दुःख की गूँज में अपनी आवाज़ पाई। इनकी किताब सिर्फ़ कविताओं का संग्रह नहीं है। यह इनके दिल का एक टुकड़ा है, जो इनके दिवंगत पिता की यादों से जुड़ा है, जो इनकी सबसे बड़ी प्रेरणा भी हैं।

प्रणामिका की पुस्तक “ऐशेज़ बिनीथ माई एंकलेट्स” की हर कविता उन जगहों से जन्मी है जहाँ प्रणामिका ने खुद को सबसे ज़्यादा अलग, सबसे ज़्यादा टूटा हुआ और सबसे ज़्यादा मानवीय महसूस किया। प्रणामिका कहती है, लिखना मेरे लिए दर्द के साथ बैठने का, भूलने की बजाय याद करने का तरीका बन गया। यह सिर्फ़ मेरी कहानी नहीं है – यह मेरे उन सभी रूपों को श्रद्धांजलि है जो बच गए।

प्रणामिका के कविताओं के संग्रह में :- छोटी सी; आग से पैदा हुई, जब स्पॉटलाइट ने मेरा नाम पुकारा, वह केवल “छह” वर्ष की थी, जब तक वह चला नहीं गया, वह सन्नाटा जो उन्होंने कभी नहीं सुना, एक आखिरी बार, आपने कहा कि यह जीवन है… और यह घटित होता है, यह दोनों क्यों नहीं हो सकता?, क्या प्यार की कीमत थी?, 13 मार्च, हमारा ब्रेकअप हो गया, वह आईना जिसमें उसने कभी नहीं देखा, हम अभी भी शांत कमरों में इंतज़ार करते हैं, वह भूल गई; मुझे याद आया, मैं वहीं इंतज़ार करता हूँ जहाँ उसने मुझे ख़त्म किया था, स्वर्ण धूल टूटा भरोसा, तुमसे प्यार करना पाप था, वह फिर भी उठ खड़ी हुई, वह सत्य जो कभी था ही नहीं, उसकी चुप्पी की कीमत, प्यार की सुर्खियाँ, वे जानते थे, अँधेरा, मुस्कान के लिए बेचा गया, वायरल लड़की, उसने यह सब किया, वह हर लड़की है, उसके सपने, उसकी लड़ाइयाँ, फिर भी मैं उठता हूँ, बेहतर अलविदा, उसका नकली चेहरा, उसने जो पंख पहने थे, आराम करने का समय, जब मैं मर जाऊंगा। साथ ही इनकी कुछ कविताएं शीर्षकहीन भी है।

कविता संग्रह के साथ ही प्रणामिका ने 3 वर्ष की उम्र से ही पौधे लगाना प्रारंभ किया था। ये जब 3 वर्ष के थे तब इन्होंने शुरुआत में तीन पौधे लगाए। आज प्रणामिका की उम्र 14 वर्ष है, और अभी तक ये संजीत, एसपी ऑफिस, कलेक्टर कार्यालय, अस्पताल, कौशल्या धाम, निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रय ग्रह एवं पुनर्वास केन्द्र मंदसौर इत्यादि स्थानों पर 100 से अधिक पौधे लगाने का रिकॉर्ड स्थापित कर चुकी है। इन्होंने पर्यावरण बचाव के लिए भी अपना अमूल्य योगदान दिया है।

 

प्रणामिका ने कोविड के दौरान अपनी पॉकेट मनी से बेसहारों को भोजन भी प्रदान किया। अनाथ बच्चों की काउंसलिंग भी की। निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रय ग्रह एवं पुनर्वास केन्द्र में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करती है। अपने जन्म दिवस को भी विशिष्ट रूप से अनाथ बच्चों, आश्रय गृह में निवासरत निराश्रित महिलाओं के साथ सेलिब्रेट करती हैं। वर्ष 2016 में दिल्ली में मॉडलिंग भी की, सबसे छोटी मॉडल बनकर प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त किया।

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग को प्रणामिका जैन ने “ऐशेज़ बिनीथ माई एंकलेट्स” पुस्तक भेट की। कलेक्टर ने बेहतरीन कविता संग्रह के लिए प्रणामिका को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि आपका यह संघर्ष अन्य लोगों के लिए प्रेरणादाई है।

============

हर तिरंगा अभियान अंतर्गत ढिकोला स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई

मन्दसौर 9 अगस्त 25/ हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत शासकीय स्कूल ग्राम ढिकोला के स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई एवं चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।तिरंगा रैली पूरे गांव में निकाली गई । स्वतंत्रता संग्राम के तथ्यों पर आधारित ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन का अयोजन किया गया।

विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम के प्रति जागरूक करने के लिए तथा इस संग्राम में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीरों को याद करने के लिए एवं उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए नारों ,कार्यों के प्रति जानकारी बढ़ाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम 1857 के तथ्यों पर आधारित ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 9वी एवं दसवीं के विद्यार्थियों के लिए किया गया ।

इस प्रतियोगिता के लिए प्रश्न पत्र विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया गया। विद्यार्थियों के द्वारा हल किए गए प्रश्न पत्र के मूल्यांकन के उपरांत प्रथम स्थान प्राप्त कुमारी कविता मोड सिंह कक्षा दसवीं का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है । विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार रत्नावत ने बताया कि विद्यालय में प्रतिमाह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है ।

============

श्रीमती शर्मा के समूह से जुड़ने के बाद 15 से 18 हजार रूपये प्रतिमाह हुई आमदनी

मंदसौर 9 अगस्‍त 25/ मंदसौर‍ जिले के ग्राम ग्राम कयामपुर की रहने वाली श्रीमती रश्‍मी शर्मा पति विवेक शर्मा को समूह से जुड़ने के बाद इनको 15 से 18 हजार रू प्रतिमाह की आमदनी प्राप्‍त हो रही है।

पहले श्रीमती रश्‍मी शर्मा की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। उनकी आमदनी 150 से 200 रूपये प्रतिदिन थी। और उन्‍हे आजीविका चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। एक दिन श्रीमती रश्‍मी शर्मा को स्व सहायता समुह का पता चला और समुह से जुडनें के लिए म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला मंदसौर से सम्पर्क किया। विकासखण्ड़ सीतामऊ के कर्मचारियों के द्वारा कयामपुर का भ्रमण कर उन्होंने श्रीमती रश्‍मी शर्मा से सम्पर्क कर उन्‍हे समूह के बारे में पूरी जानकारी दी। श्रीम‍ती शर्मा ने गांव की महिलाओं का इकटठा कर कयामपुर में महालक्ष्मी स्व सहायता समूह के नाम से एक समूह का गठन किया ।

समूह से जुड़ने के बाद समूह में श्रीमती रश्‍मी शर्मा द्वारा हर सप्ताह छोटी छोटी बचत तीन माह तक की गई। जिससे आवश्यकतानुसार आपसी लेनदेन किया गया। समूह द्वारा समय – समय पर बचत जमा की गयी। समूह कि बचत 82 हजार रूपये हो गयी ओर बैंक से समूह को 2 लाख 40 हजार रुपये का सीसीएल लोन हुआ। श्रीमती रश्‍मी शर्मा ने 30 हजार रूपये का ऋण ले कर राखी बनाने का कार्य किया। आज श्रीमती रश्‍मी शर्मा आमदनी 400 से 500 रूपये प्रतिदिन हो गयी है। और माह में 15 हजार रूपये से 18 हजार रूपये प्रतिमाह हो जाती हैं। इस सहायता के लिए श्रीमती रश्‍मी शर्मा ने म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का आभार एवं धन्यवाद दिया।

==============

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत मथुरा-वृंदावन तिर्थ यात्रा के लिए 11 अगस्‍त तक करें आवेदन

मंदसौर 9 अगस्‍त 25/ देवस्‍थान शाखा प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्‍तर्गत मथुरा वृन्दावन की यात्रा हेतु 11 अगस्‍त 2025 तक आवेदन करें। आवेदन सभी जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, नगर पालिका एवं नगर परिषद में आवेदन दे सकते है।

मुख्य मंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्तर्गत मन्दसौर जिले हेतु मथुरा-वृंदावन की यात्रा 21 अगस्‍त 2025 से 24 अगस्‍त 2025तक की यात्रा है। शासन द्वारा मथुरा-वृंदावन यात्रा हेतु मंदसौर जिले के जिले के लिए कुल 250 सीटें उपलब्‍ध है। जिनमें मथुरा-वृंदावन यात्रा हेतु मंदसौर के लिए 45 सीट, दलोदा के लिए 30 सीट, सितामऊ के लिए 30 सीट, सुवासरा के लिए 30 सीट, शामगढ़ के लिए 25 सीट, गरोठ के लिए 30 सीट, भानपुरा के लिए 25 सीट, मल्‍हारगढ़ के लिए 35 सीट उपलब्‍ध है। मंदसौर जिले के वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता नहीं है। एवं पूर्व में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का लाभ लिया न हो वह मुख्य मंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्‍तर्गत मथुरा वृन्दावन की यात्रा हेतु आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना एवं नियमों को विभागीय बेवसाईट www.dharmasva.mp.gov.in पर देख सकते है।

===================

विमुक्त वर्ग के युवा स्‍वरोजगार हेतु लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें

मंदसौर 9 अगस्‍त 25/ विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जनजाति विकास के सहायक संचालक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अंतर्गत विमुक्त जाति वर्ग के 18 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु के बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु परियोजना ईकाई लागत सेवा एवं व्यवसाय हेतु 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से वितरित किये जायेगें। जिस पर 25 प्रतिशत या 20 हजार रूपये अधिकतम एवं 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर विभाग द्वारा दिया जायेगा।

आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाईट https://samast.mponline.gov.in/portal/ पर भरे जा सकते है।

अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय के दूरभाष नंबर 07422-299110 एवं मोबा. नंबर 6261565001 अथवा जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 315, सुशासन भवन, नवीन कलेक्टोरेट, द्वितीय तल, मंदसौर पर संपर्क कर सकते हैं।

===============

कृषक पशुपालन मैत्री योजना अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु 15 अगस्‍त तक आवेदन करें

मंदसौर 9 अगस्‍त 25/ पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा मैत्री योजनान्तर्गत प्रशिक्षण के लिये आवेदन पत्र 15 अगस्‍त 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्था से सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन के मापदण्ड अनुसार दस्तावेज के साथ आवेदन करें। जिसके लिये आवेदक का कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

सफल आवेदक को प्रशिक्षण पूर्ण करने बाद प्रथम वर्ष 1500 रूपये द्वितीय वर्ष 1200 रूपये एवं तृतीय वर्ष 800 रूपये प्रतिमाह के मान से स्टायफंड के रूप में राशि शासन द्वारा प्रदाय कि जाती है। अधिक जानकारी के लिए पशुपालन विभाग मंदसौर से संपर्क करें।

=======================

गरीब की गाय बकरी योजना तथा ऋण एवं अनुदान पर 10+1 बकरी पालन योजना का लाभ उठायें

मंदसौर 9 अगस्‍त 25/ पशुपालन एवं डेयरी विभाग उपसंचालक द्वारा बताया गया की सभी बकरी पालक, पशुपलाक विभाग की 10+1 बकरी इकाई का लाभ उठाये। योजना के अंतर्गत बकरी पालकों को 10 स्थानीय नस्ल की बकरी, जमुनापारी व सिरोही नस्ल का 1 बकरा के साथ साथ बकरी इकाई का 5 वर्ष की अवधि का बीमा तथा 3 माह के लिय बकरी आहार प्रदाय किया जाता है।

इकाई लागत 77 हजार 456 रूपये पर अनुदान अ.जा./अ.ज.जा वर्ग हेतु 60 प्रतिशत अनुदान राशि 46 हजार 474 रूपये सामान्य वर्ग हेतु 40 प्रतिशत अनुदान राशि 30982 रूपये हितग्राही अंशदान 10 प्रतिशत 7 हजार 750 रूपये शेष बैंक ऋण व चयन प्रक्रिया-हितग्राही का ग्रामसभा का प्रस्ताव ठहराव, जंनपद पंचायत कि कृषि स्थाई समिति के अनुमोदन एवं बैंक स्वीकृती के उपरान्त उपंसचालक पशुपालन डेयरी मंदसौर द्वारा प्रकरण बैंक को प्रेषित। आवेदन व अधिक जानकारी हेतु निकटतम पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय के प्रभारी व उपंसचालक पशुपालन डेयरी मंदसौर से संपर्क करे।

===========

जिले की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए नि:शुल्‍क अकाउन्टिंग, ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण के लिए 10 अगस्‍त तक आवेदन करें

मंदसौर 9 अगस्‍त 2025/ आर सेटी डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा जिले की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए नि:शुल्‍क 38 दिवसीय कम्प्यूटर अकाउन्टिंग, 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट एवं 31 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण की ट्रेनिंग हेतु 10 अगस्त 2025 तक आवेदन करें।

इस हेतु रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे। रजिस्‍टेशन सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में कर सकते है।

रजिस्‍ट्रेशन के साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर आवे। 18 से 45 वर्ष वाले प्रत्याशी ही इसमें रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए 6269058449, 7999852839, 9111858590, 8435806297 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

=========

ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक/बस आपरेटर और ट्रेवल एजेंसियों स्थापना पंजीयन करायें

मंदसौर 9 अगस्त 25 / सहायक श्रमायुक्त भोपाल ने अपील की है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालकों/ बस आपरेटरों/ ट्रेवल एंजेसियों अपनी स्थापना का पंजीयन मोटर यातायात कर्मकार अधिनियम के अंतर्गत कराना सुनिशचित करें।

पंजीयन प्रकिया के संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, भोपाल, द्वितीय तल, नर्मदा भवन और कार्यालय के श्री अभिषेक दुबे, मो.नं. 7987928228 से प्राप्त की जा सकती है।

सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि भोपाल मोटर ट्रांसपोर्ट कर्मकारों के लिये सहायक श्रमायुक्त कार्यालय भोपाल में 11 से 14 अगस्त तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्वास्थ्य जांच शिविर अयोजित किये जा रहे हैं, इसमें श्रमिकों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जायेगी।

=============

हर घर तिरंगा अभियान 2025 को बनाएं जन-आंदोलन : मुख्यमंत्री डॉ यादव

मंदसौर 9 अगस्त 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश अपनी स्वतंत्रता के ‘अमृत काल’ में प्रवेश कर रहा है। अमृत काल में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 2025, राष्ट्रीय ध्वज को हर भारतीय के घर तक पहुंचाने वाला एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है। यह हमारी साझा पहचान, स्वतंत्रता और एकता का एक भव्य उत्सव है, जो तिरंगे की भावना से ओत-प्रोत है। यह केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र के सामूहिक गौरव और आकांक्षाओं का जीवंत प्रतिनिधित्व है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 2025 में पूरे उत्साह, गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। यह अभियान 2 अगस्त से शुरू हुआ है जो 15 अगस्त 2025 तक चलेगा। यह देश की स्वतंत्रता और एकता का एक राष्ट्रव्यापी उत्सव है, जो हमारे गौरवशाली राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगे की भावना से ओत-प्रोत है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अहम भाग के रूप में शुरू हुआ। यह अभियान अब एक शक्तिशाली जन आंदोलन बन चुका है, जिसमें पूरे भारत और दुनिया भर के भारतीय ले रहे हैं। इसका लक्ष्य प्रत्येक नागरिक में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को प्रगाढ़ करना है। तिरंगा, एक अद्वितीय और सार्वभौमिक रूप से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में, एक शक्तिशाली एकीकृत शक्ति के रूप में कार्य करता है। यह अभियान प्रभावी ढंग से देशवासियों में अपनेपन की सामूहिक भावना को बढ़ावा देगा।

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के इस वर्ष के 3 शक्तिशाली चरण

इस वर्ष ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 2 अगस्त से शुरू होकर तीन शक्तिशाली चरणों में चलेगा, जिसमें जागरूकता निर्माण और जन जुड़ाव पर जोर दिया जाएगा। इस वर्ष के अभियान का विषय स्वैच्छिक कार्यों, नागरिक गौरव, स्वच्छता अभियान और हमारे सशस्त्र बलों तथा पुलिस कर्मियों के प्रति कृतज्ञता पर विशेष ध्यान केंद्रित करता है। यह झंडा फहराने से आगे बढ़कर सक्रिय नागरिकता को बढ़ावा देता है। अभियान में तिरंगा-प्रेरित कला, संगीत समारोह, प्रदर्शनियाँ, रैलियाँ, पुलिस कर्मियों और सैनिकों को राखियाँ और पत्र भेजना, क्विज़ और देशभक्ति फिल्मों की स्क्रीनिंग सहित कई प्रेरक कार्यक्रम और गतिविधियाँ शामिल हैं।

अभियान के चरण और प्रमुख गतिविधियाँ

अभियान में पहले चरण 8 अगस्त तक जागरूकता बढ़ाने और तिरंगे की भावना को जन-जन तक पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसमें विद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा पर केंद्रित रंगोली निर्माण, प्रमुख स्थानों पर तिरंगे के इतिहास और महत्व पर आधारित प्रदर्शनी, पुलिस कर्मियों और सैनिकों को राखियाँ और पत्र भेजना, शासकीय भवनों पर तिरंगा रौशनी से प्रकाशित करना आदि गतिविधियां हुईं।

दूसरे चरण में 9 अगस्त से 12 अगस्त तक लोगों के बीच सामुदायिक जुड़ाव और सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें तिरंगा महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा रैलियाँ प्रमुख रूप से आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तिरंगा क्विज का आयोजन किया जाएगा।

अंतिम और तीसरा चरण, 13 से 15 अगस्त तक, व्यक्तिगत स्तर पर देशभक्ति के प्रदर्शन पर केंद्रित रहेगा। इसमें घरों पर झंडा फहराना और तिरंगे के साथ सैल्फी अपलोड करना शामिल है।

अभियान में भाग लेने के सरल तरीके

‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेना सरल और सभी के लिए खुला है। प्रदेशवासी तीन मुख्य तरीकों से इस राष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा बन सकते हैं :

स्वयंसेवक बनें: harghartiranga.com पर पंजीकरण करें और तिरंगे का संदेश अपने परिवार, दोस्तों और समुदाय तक पहुंचाएं। दूसरों को सही ढंग से झंडा फहराने में मदद करें और तिरंगा सैल्फी साझा करने के लिए प्रोत्साहित करें।

राष्ट्रीय ध्वज फहराएं: अपने घर, दुकान, कार्यालय और अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज खरीदें और प्रदर्शित करें। ध्वज संहिता का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करें: राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी क्लिक करें और इसे harghartiranga.com पर अपलोड करें। अपने पलों को ऑनलाइन #HarGharTiranga और #HarGharTiranga2025 का उपयोग करके साझा करें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, हमारे देश की आत्मा, हमारे बलिदानों का प्रतीक और हमारी साझा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय पर्व में पूरे उत्साह और गौरव के साथ शामिल हों, अपने घरों पर तिरंगा फहराएं, स्वयंसेवक बनें, और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी साझा कर इस ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा बनें। हर तिरंगा, हर हाथ जो इसे उठाएगा, भारत के विचार को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी सामूहिक देशभक्ति का प्रतीक है। आइए, हम सब मिलकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाएं।

=================

तिरंगा आत्मगौरव और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक: उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

मंदसौर 9 अगस्त 25 / उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि “हर घर तिरंगा” केवल सिर्फ एक अभियान नहीं, यह हमारे आत्मगौरव और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर सभी नागरिकों से आग्रह है कि वे अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर देशभक्ति की भावना को सशक्त करें।

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हमें हमारी आज़ादी के संघर्ष, बलिदान और समर्पण की याद दिलाता है। तिरंगा केवल तीन रंगों का कपड़ा नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं, उम्मीदों और संकल्पों का प्रतीक है। हम सब मिलकर तिरंगे के नीचे एकजुट हों और अपने राष्ट्र को समर्पित भाव से प्रगति की ओर अग्रसर करें।

===========

निर्मल ज्योति विशेष विद्यालय से राखी खरीद
शिशुवन स्कूल की छात्राओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व

मंदसौैर। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय दी शिशुवन वर्ल्ड स्कूल की छात्राओं ने प्रशासनिक अधिकारियो को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। दी शिशुवन वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर आदित्य सुुराणा ने बताया कि भारतीय सनातन परम्परा में रक्षाबंधन पर्व का विशेष महत्व है। यह पर्व भाई – बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतिक तोे हैै है वहीं रक्षा के संकल्प के तौैर भी इस पर्व को मनाया जाता हैै। इसी परम्परा के तहत दी शिशुवन वर्ल्ड स्कूल की छात्राओं ने हमारी रक्षा में सदैैव तत्पर रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को राखी बांध इस पर्व को मनाया। सबसे बडी बात यह रही कि स्कूल की छात्राओं ने निर्मल ज्योति विशेष विद्यालय से राखी खरीदी।
इस दौरान छात्राओें ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुुंचकर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, पुुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद, वायडी नगर थाना प्रभारी संदीप मांगोलिया आदि को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। सभी अधिकारियों ने भी स्कूल एवं छात्राओं की इस पहल की सराहना की।

=========

नए मंदिर बनाकर पुराने मंदिरों को भूलना ही महा पितृ दोष की श्रेणी में आता है- आचार्य श्री विभक्त सागर जी
मंदसौर। आज जगह जगह हर कालोनी में नए नए मंदिर बनते जा रहे,जबकि जो पुराने प्राचीन मंदिर है उनसे समाज दूर होता जा रहा है,आज मंदिरों की धूल तक साफ नहीं हो रही है,यही मनुष्य की परेशानी का सबसे बड़ा कारण है,या यूं कहे कि यही महा पितृदोष है। यह बात धर्म सभा में द्वितीय पट्टाचार्य, राष्ट्र संत एवं स्पष्ट प्रवक्ता दिगम्बर जैन संत आचार्य 108 श्री विभक्त सागर जी महाराज ने कही। प्रवचन के दौरान क्षुल्लक श्री 105 क्षेमंकर नंदी जी महाराज भी उपस्थित रहे। संत श्री वर्षा योग अवसर पर नाकोडा नगर स्थित आचार्य 108 सम्मति कुंज संत निवास पर विराजित है। धर्म सभा से पूर्व दीप प्रज्वलन समाज सेवी राजमल जैन (अंकित), विजयेंद्र सेठी,जयंती लाल जुआ, दिल्ली,भवानी मंडी से पधारे भक्तों ने किया। शास्त्र भेंट महिला मंडल द्वारा किया गया।संचालन श्रीमती संतोष सेठी ने किया,मंगलाचरण श्रीमती डॉ कुसुम पोरवाल ने किया। मुनिश्री ने पितृ दोष एवं महा पितृदोष की व्याख्या करते हुए कहा कि अपनों से बड़े बुजुर्गों का अपमान करना ही पितृदोष है,जबकि उन्हीं बुजुर्गों ने जो मंदिर बनाए थे और सोचा था कि उनके बाद उनकी आने वाली पीढ़ी इन मंदिरों की सुरक्षा और संरक्षित करेगी,लेकिन आज उन मंदिरों का जो अपमान हो रहा है यही महा पितृदोष का कारण है। बड़े बुजुर्गों का सम्मान और पुराने मंदिरों की देखभाल सुरक्षा करना प्रारंभ कर दीजिए ,जीवन से दोनों प्रकार के दोष दूर हो जाएंगे,ओर जीवन खुशहाल हो जाएगा। जो पुराने मंदिर है उनका अतिशय अधिक होता है। मुनिश्री ने कहा किआज की युवा पीढ़ी देव दर्शन करना भूलती जा रही है । माता पिता का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को मंदिर भेजे,पूजा पाठ अभिषेक करवाए। धर्मसभा में
प्रमुख रूप से नंदकिशोर अग्रवाल,अभय मादावत,तेजमल जैन,बाबूलाल जैन भोलिया,सूरजमल जैन कुलथाना सहित दिल्ली,भवानी मंडी,जावरा समाज जन आदि उपस्थित थे।

======

मंदसौर के भांजे चंद्रशेखर ने प्री – नेशनल में बनाई जगह

मंदसौर। नगर के ब्रीजवानी परिवार के भांजे मंदसौर शॉट गन शूटिंग के कोच स्टैनली ग्रैंडी के नेतृत्व में रतलाम के चंद्रशेखर ने बंजारा ने महू में चल रही 15वीं मप्र स्टेट शॉट गन शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। टैÑप और डबल टैÑप शूटिंग इवेंट में जीत हासिल की और प्री – नेशनल चैम्पियनशिप में जगह बनाई। कोच स्टैनली ग्रैंडी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। आपने बताया कि शॉट गन शूटिंग के क्षेत्र में यह मंदसौर और रतलाम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}