धीरे धीरे से साइलेंट हार्ट अटैक भी होता है खतरनाक, ये अंदर ही अंदर बनाता है दिल को बीमार डॉ ह्रदयेश कुमार

धीरे धीरे से साइलेंट हार्ट अटैक भी होता है खतरनाक, ये अंदर ही अंदर बनाता है दिल को बीमार डॉ ह्रदयेश कुमार
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट फ्री शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान करने के साथ आम लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक होना चाहिए इस लिए बल्लबगढ़ तिरखा कॉलोनी शिव मंदिर परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया डॉ ह्रदयेश कुमार ने विशेष रूप से कहा कि
आजकल हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं जिनमें साइलेंट हार्ट अटैक भी शामिल है जिसके लक्षण स्पष्ट नहीं होते। लगातार थकान इसका मुख्य चेतावनी संकेत है क्योंकि दिल ठीक से खून पंप नहीं कर पाता। डायबिटीज और हाई बीपी वाले लोगों को ज्यादा सावधान रहना चाहिए और नियमित जांच करानी चाहिए।
साइलेंट हार्ट अटैक और इसके लक्षण, खतरे और बचाव के उपाय इन दिनों दिल से जुड़ी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
इन दिनों युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान लोगों के दिल को कमजोर बना रहा है। पहले जहां बुजुर्गों में यह समस्या देखने को मिलती थी, वहीं अब युवा भी तेजी से इसका शिकार होते जा रहे हैं। ये सब हमारे खाने पीने की वजह से ही सब समस्याएं होती हैं
यह एक ऐसी समस्या बन चुकी है, जिसके बारे में हर कोई बात करता है, लेकिन शायद ही कोई साइलेंट हार्ट अटैक के बारे में बात करता नजर आता होगा। धीरे धीरे हार्ट अटैक (Silent Heart Attack), जिसे “मायोकार्डियल इन्फार्क्शन” भी कहा जाता है, एक ऐसा हार्ट अटैक है, जो व्यक्ति को पता भी नहीं चलता। इसलिए इसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है। इन सभी जानकारी को अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक डॉ ह्रदयेश कुमार ने विस्तार से बताया कि साइलेंट हार्ट अटैक से
क्या होता है साइलेंट हार्ट अटैक ?
जैसाकि नाम से भी पता चल रहा है, यह एक ऐसा अटैक है, जिसके आने के बारे में अक्सर पता ही नहीं चलता। इसमें सीने में दर्द या अचानक बेहोशी नहीं होती, बल्कि व्यक्ति को हफ्तों, महीनों या सालों बाद नियमित ईसीजी के जरिए ही पता चल सकता है। भले ही इसके कोई खास संकेत दिखाई नहीं देते, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इससे कोई खतरा नहीं है। इसके कुछ संकेतों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।
सबसे बड़ा चेतावनी संकेत
साइलेंट हार्ट अटैक से पहले एक ऐसा लक्षण नजर आता है, जिसे लोग आम समझकर अनदेखा कर देते हैं। यह लक्षण कुछ और नहीं, बल्कि लगातार होने वाली थकान है। यह सिर्फ किसी लंबे दिन के बाद होने वाली सामान्य थकान नहीं है। यह एक लगातार होने वाली थकावट है, जो रात भर अच्छी नींद या पर्याप्त आराम के बाद भी दूर नहीं होती। अगर आपको भी ऐसा कुछ महसूस होता है, तो इसे हल्के में न लें।
तुरन्त ही अपने नजदीकी डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें ये सब जानकारी आम लोगों को जागरूक करने के लिए बताया गया है

