
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
जावरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी अनिल दसेडा ने एक बार फिर मानवता का किया उदाहरण पेश
ढोढर। गुरुवार को वे रतलाम से जावरा की ओर आ रहे थे तो रास्ते में उन्हें मेवासा के समीप फोरलेन सड़क पर बाइक दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति दिखे उन्होंने तत्काल अपनी कार रोकी और घायलों को राहत प्रदान करने में लग गए उन्होंने तुरंत एंबुलेंस का इंतजार किए बिना अपनी कार में ही घायलों को सरकारी अस्पताल जावरा लेकर आए और यहां उनका उपचार प्रारंभ करवाया । डॉक्टरों ने पिठोल निवासी बाइक सवार नरेन्द्र वाघेला के गंभीर घायल होने से उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज में रेफर किया है वही एक अन्य बाइक सवार जो खोखरा निवासी गोपाल था उसे जावरा सरकारी अस्पताल में ही उपचार दिया जा रहा हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से दोनों की जान बच जाएगी और दोनों को तुरंत इलाज मिल गया। इसके लिए वहां मौजूद लोगों ने श्री अनिल दसेड़ा की सराहना की और उनकी सेवा को सभी ने सराहा। उल्लेखनीय हैं श्री अनिल दसेड़ा हमेशा जन सेवा में लगे रहते हैं और आम जनता के बीच रहकर उनके दुख दर्द को दूर करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए भी उन्होंने अनेक ऐसे सेवा कार्य किए जो लोगों के दिलों में आज भी बसे हुए हैं। वह हर दुख की घड़ी में व्यक्ति के साथ खड़े हो जाते हैं और गुरुवार को भी इस दुर्घटना में उन्होंने ऐसा ही किया और अपनी कार में ही घायलों को जावरा सरकारी अस्पताल लेकर आ गए।