मंदसौरमंदसौर जिला

अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ की राजसी सवारी का भव्य स्वागत किया

अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ की राजसी सवारी का भव्य स्वागत किया

मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ की राजसी सवारी के स्वागत का यह आयोजन स्थानीय धार्मिक और सामाजिक परंपराओं में प्रत्येक नगरवासी एवं संस्थाओं की सहभागिता का अनुपम  उदाहरण प्रस्तुत कर गया।
इस अवसर पर क्लब परिवार द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के डीएलएफ पूर्व मंडलाध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह नारंग के सौजन्य से प्राप्त 5 हजार कैडबरी चोको केक का वितरित भी किया। क्लब परिवार द्वारा सवारी के अध्यक्ष पं. श्री दिलीप शर्मा का सम्मान किया, जो भव्य सवारी के आयोजन में उनकी भूमिका और भगवान पशुपतिनाथ के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रमुख श्री अजय गौड़ एवं विख्यात हास्य कवि मुन्ना बैट्री की विशेष उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की। रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष संजय गोठी, अध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, सचिव कपिल भंडारी, कोषाध्यक्ष संजय जैन सहित सुरेंद्र जैन (योग गुरु), दिनेश जैन (सी.ए), राधेश्याम झंवर, अनिल चौधरी, पिंकेश चेलावत, मनीष गर्ग, रोहित छाबड़ा, रमेश पारिख, अरिहंत भंडारी, आदित्य सुराना, शैलेश सोनी, पवन जैन, दिलीप गर्ग, सुरेश शेखावत, आयुष सोनी, मनीष शर्मा, पवन लोहार, शुभम भंडारी, सार्थक सोनी सहित अनेक सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सभी ने भगवान पशुपतिनाथ की विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं रथ को खींचने वाले सभी भक्तों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन में क्लब परिवार ने धार्मिक परंपराओं का सम्मान तो किया, उसके साथ ही सफाई व्यवस्था में लगे नगरपालिका के समर्पित सफाईकर्मियों  को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित भी किया, जिससे सामाजिक सद्भाव और एकता का अद्भुत उदाहरण स्थापित हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}