
शा बा उ मा विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती खानम का स्थानांतरण होने पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक श्रीमती कौसर खानम का स्थानांतरण शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय ताल में होने पर विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें भव्य समारोह पूर्वक विदाई दी गई।
विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद , वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व प्रधानाध्यापक शिव शक्ति शर्मा ने कहा कि श्रीमती कौसर खानम का स्वभाव सभी से समन्वय बनाकर काम करने का रहा है ।उन्होंने कहा कि श्रीमती खानम अपने व्यवहार और कर्तव्य निष्ठा से सभी के बीच अपनी अलग पहचान बनाती हैं। कार्यक्रम में प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक सतीश गौड़, मंजू बाला सूर्यवंशी, कारु लाल माली, भागीरथ मालवीय ,मनीष शर्मा ,दिनेश शर्मा ,मड़िया परमार,सत्यनारायण शर्मा ,अनिल राठौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किये।विद्यालय परिवार की ओर से श्रीमती खानम को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया। आभार सीमा उपाध्याय ने माना।
इस अवसर पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संकुल प्राचार्य प्रमोद भट्ट,इफ्तेखार बेग,ज्योति पाटीदार अनिल ओझा ,जितेंद्र राठौड़ ताराचंद पाटीदार, दिनेश पांचाल,अनिल माली, मोहम्मद असलम , हारुन खान पठान, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे।