मंदसौरमंदसौर जिला
ग्राम डिगांवमाली में डाक अधीक्षक श्री शर्मा ने किया डाकघर का शुभारंभ

ग्राम डिगांवमाली में डाक अधीक्षक श्री शर्मा ने किया डाकघर का शुभारंभ
मंदसौर। समीपस्थ ग्राम डिगांवमाली में भवन परिवर्तन के तहत डाक अधीक्षक श्री जगदीशप्रसाद शर्मा ने उपडाकघर का भव्य शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच पं. हरिवल्लभ शर्मा ने की।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत पोस्टमास्टर अखिलेश ओझा, गणपतलाल शर्मा, माधुलाल शर्मा, नरोत्तम उपाध्याय, सतीश शर्मा, गोविन्द जोशी ने किया। इस अवसर पर डाक उपसंभाग के निरीक्षक महेश शर्मा ने शुभारंभ अवसर पर बधाई दी। पूर्व सरपंच श्री शर्मा ने कहा कि इस डाकघर से ग्रामीणों को अच्छी सुविधाएं प्राप्त हो रही है तथा सभी अधिकारियों का सहयोग एवं कार्य सराहनीय हैं
संभाग के मुखिया श्री जगदीशप्रसाद शर्मा ने डाक विभाग महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा कहा कि ग्रामीणों के लिये जीवन बीमा, छोटी बालिकाओं के लिये सुकन्या समृद्धि, आर.डी. खाता, एफ.डी., एमएसआई जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं डाक विभाग ने शुरू कर रखी है जिसका सभी लाभ उठाये।
इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ बहादुसिंह आंजना, चतरभुज आंजना, गंगाराम मीणा, भागीरथ चन्द्रवंशी तथा आसपास के ग्यारह शाखा डाकघर के कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन माधुलाल शर्मा ने किया एवं आभार गणपतलाल शर्मा ने माना।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत पोस्टमास्टर अखिलेश ओझा, गणपतलाल शर्मा, माधुलाल शर्मा, नरोत्तम उपाध्याय, सतीश शर्मा, गोविन्द जोशी ने किया। इस अवसर पर डाक उपसंभाग के निरीक्षक महेश शर्मा ने शुभारंभ अवसर पर बधाई दी। पूर्व सरपंच श्री शर्मा ने कहा कि इस डाकघर से ग्रामीणों को अच्छी सुविधाएं प्राप्त हो रही है तथा सभी अधिकारियों का सहयोग एवं कार्य सराहनीय हैं
संभाग के मुखिया श्री जगदीशप्रसाद शर्मा ने डाक विभाग महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा कहा कि ग्रामीणों के लिये जीवन बीमा, छोटी बालिकाओं के लिये सुकन्या समृद्धि, आर.डी. खाता, एफ.डी., एमएसआई जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं डाक विभाग ने शुरू कर रखी है जिसका सभी लाभ उठाये।
इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ बहादुसिंह आंजना, चतरभुज आंजना, गंगाराम मीणा, भागीरथ चन्द्रवंशी तथा आसपास के ग्यारह शाखा डाकघर के कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन माधुलाल शर्मा ने किया एवं आभार गणपतलाल शर्मा ने माना।