सीतामऊ अस्पताल में नसबंदी के इलाज में गड़बड़ी होने से महिला की मृत्यु, परिजनों ने किया प्रदर्शन

सीतामऊ अस्पताल में नसबंदी के इलाज में गड़बड़ी होने से महिला की मृत्यु, परिजनों ने किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के सीतामऊ में कालीबाई की डिलेवरी कुछ पूर्व हुई थी जिसके बाद नसबंदी का ऑपरेशन करने के लिए सीतामऊ सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची थी जहां पर डॉक्टर द्वारा लापरवाही पूर्वक महिला की नस काट दी गई इसके बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया और वहां से रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया और गंभीर स्थिति को देखते हुए रतलाम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने महिला को अहमदाबाद रेफर किया जहां पर महिला ने उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंदसौर के बीपीएल चौराहा पर परिजनों एवं समाज जनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को शांत करने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने आक्रोशित परिजनों और समाजजनों से बातचीत कर जांच में दोषी डाक्टर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।