फोर्थ डिस्टिक लेवल योगासना स्पोर्ट्स चैम्पियनशीप में पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा ने जीता गोल्ड मेडल

फोर्थ डिस्टिक लेवल योगासना स्पोर्ट्स चैम्पियनशीप में पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा ने जीता गोल्ड मेडल
जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राणा, यंग मीडिया प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राजपाल ने उज्जवल भविश्य की कामना की
मंदसौर। 3 अगस्त को फोर्थ डिस्टिक लेवल योगासना स्पोर्ट्स चैम्पियनशीप का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में हुआ। सीनियर वर्ग में अपने समुह में पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा ने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल हासिल किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराजसिंह राणा, यंग मीडिया प्रेस क्लब अध्यक्ष चरण राजपाल, जिला खेल अधिकारी विजेन्द्र देवडा, एमपीवायएसए संयुक्त सचिव डॉ वरूण कुशवाह, संरक्षक मधुसूदन पाटीदार, उज्जैन संभाग प्रभारी महेश कुमावत, सचिव मनीष परिहार, योग प्रभारी अर्जुन परिहार, गजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शाहिद चौधरी ने पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा को प्रमाण पत्र तथा गोल्ड मेडल प्रदान किया। निर्णायक मंडल विजय शंकर त्रिपाठी, महेश पाल, शुभम गहलोत, अनामिका देवडा, डॉ प्रज्ञा जैन, रामेश्वर गुर्जर, मुकेश पाठक आदि ने पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।