
जोगणिया माता से तल्पेश्वर महादेव कराड़िया के लिए निकली कलश एवं विशाल कावड़ यात्रा

राजू टेलर
ग्राम कराड़िया में प्रथम वर्ष मां जोगणिया माता से ग्राम कराड़िया में तालाब के किनारे स्थित तल्पेश्वर महादेव के लिए मां जोगणिया माता से ग्राम खेड़ा व कराड़िया के समस्त ग्रामवासी व माताऐ एवं बहनें कलश में जलभरकर मां जोगणिया माता से पैदल चलकर तल्पेश्वर महादेव कराड़िया में जलाभिषेक किया गया एवं ग्राम सुखा खेड़ा में ग्रामीणजन दुवारा केले वितरित किए गये व कराड़िया में जोरदार स्वागत किया गया जिसमें चाय आइस्क्रीम आदि भक्तों द्वारा वितरित किया गया एवं दोपहर 3:00 बजे समस्त ग्रामवासियों द्वारा मे जलाभिषेक किया गया जिसमें काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष पैदल चलकर धर्म का लाभ लिया एवं जलाभिषेक किया गया व महाआरती प्रसादी वितरित की गयी है यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत कराड़िया खेड़ा द्वारा आयोजन किया गया।