जिम्मेदार नागरिक का निभाया फर्ज विक्रम सिंह ने, क्रेंक हुई रेल कि पटरी कि दी अधिकारी को सुचना, रेलवे ने किया सम्मानित

जिम्मेदार नागरिक का निभाया फर्ज विक्रम सिंह ने, क्रेंक हुई रेल कि पटरी कि दी अधिकारी को सुचना, रेलवे ने किया सम्मानित
शामगढ़। कोटा रेल मंडल क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टला रिछा निवासी विक्रम सिंह रेलवे लाइन से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने KM 724/07-05 के मध्य रेलवे ट्रैक पर संभावित रेल फ्रैक्चर क्रेंक (ट्रैक में दरार) को देखा।
विक्रम सिंह को ट्रैक में गंभीर खामी नजर आई, उन्होंने एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए लूनी स्टेशन की ओर दौड़ लगाई और वहां पहुंचकर स्टेशन मास्टर को तत्काल सूचना दी। रेलगाड़ी रोककर किया गया मरम्मत कार्य
सूचना मिलते ही रेलवे के टेक्निकल स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त ट्रैक की जांच की और मरम्मत कार्य शुरू किया।
रेलवे ने दिया ₹2100 का नगद पुरस्कार
विक्रम सिंह की त्वरित कार्रवाई और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक, कोटा मंडल द्वारा उन्हें ₹2100 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें स्टेशन मास्टर के माध्यम से तत्काल प्रभाव से दिया गया।
सोशल मीडिया वाट्सएप पर चल रहा पत्र
