पी.जी. कॉलेज में मेडिकल सुविधा की मांग को लेकर एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन

पी.जी. कॉलेज में मेडिकल सुविधा की मांग को लेकर एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन
मन्दसौर। राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर परिसर में मेडिकल सुविधा की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा एन.एस.यू.आई. द्वारा युवराज सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें कॉलेज प्रशासन से यह आग्रह किया गया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक चिकित्सा की उचित व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए।
युवराजसिंह सिसौदिया ने बताया कि कॉलेज में हजारों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनमें से कई दूर-दराज़ से आते हैं। आए दिन विभिन्न गतिविधियों, परीक्षाओं व आयोजनों के दौरान तबीयत बिगड़ने या चोट लगने की स्थिति में मेडिकल सुविधा उपलब्ध न होने के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया और यह आश्वासन दिया गया कि 14 दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यदि तय समय में समाधान नहीं हुआ, तो छात्र संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
इस अवसर पर सम्यक जैन, कपिल सुरावत, दुर्गाशंकर धाकड़, यश श्रीवास्तव, अकरम शाह, अभय बैरागी, शंकर, पंकज, रूद्र प्रताप, महेश धनगर, हरपाल, राजवर्धन सिंह एवं अन्य कई छात्र उपस्थित रहे।