
पूर्व बीएमओ अब्दुल कादरी और उनकी टीम ने की अवैधानिक नौसिखिए डाॅक्टरो पर कार्रवाई
✍️ राजेन्द्र देवड़ा
आलोट ।नगर में बिना रजिस्ट्रेशन तथा पंजीयन से चल रहें दो क्लिनिकों पर आज शिकंजा कसा गया गत दिनों आलोट स्वास्थ्य विभाग पूर्व बीएमओ डाॅक्टर अब्दुल कादरी और उनकी टीम ने पुरे दमखम के साथ नगर में चल रहे अवैधानिक चिकित्सकों तथा उनके द्वारा संचालित क्लिनिकों की जांच कर तीन दिवस में अपने दस्तावेज सिविल हॉस्पिटल आलोट बीएमओ कार्यालय में मांगें गए थे परन्तु इन संचालित झोलाछाप क्लिनिकों के चिकित्सकों व्दारा अपने दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर जांच दल के सदस्य पूर्व बीएमओ अब्दुल कादरी ने पुलिस टीम द्वारा दो अवैधानिक नौसिखिए डाॅक्टर के क्लिनिकों को सील कर पंचनामा बनाया गया। वर्तमान में आलोट नगर में गली मोहल्लों तथा गांव खेड़ो में कुकुरमुत्तों की तरह अवैधानिक नौसिखिए डाॅक्टर अपनी दुकानदारी संचालित कर रहें है।
जानकारी के अनुसार कार्रवाई जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी के निर्देशन में विकासखंड स्तर पर गठित चिकित्सा दल द्वारा की गई। तीन दिवस में दस्तावेज मांगें जाने के बाद कोई अधिकृत प्रणाम इन संचालित झोलाछाप क्लिनिकों ने नही देने पर यह कार्रवाई कि गई। आलोट नगर में झोलाछाप नौसिखिए की बढ़ती हुई गतिविधियों को देखते हुए कि गई कार्रवाई से अवैधानिक नौसिखिए डाॅक्टरों में हड़कंप मच गई है। स्वास्थ्य विभाग इस तरह की कार्रवाई हमेशा होने पर बिना रजिस्ट्रेशन तथा पंजीयन नौसिखिए डाॅक्टरों पर शिकंजा कसा जा सकता है।