माताजी की पुण्यतिथि पर अपेक्स परिवार की अनूठी सामाजिक पहल

जागृति हाईस्कूल में वितरित किए गए किताबें, बैग, जल कैम्पर और वृक्षारोपण किया गया

इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री जैसे पुस्तकें और स्कूल बैग, स्वच्छ पेयजल हेतु जल कैम्पर, तथा वैज्ञानिक सोच और प्रेरणा के प्रतीक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की तस्वीर भेंट स्वरूप प्रदान कर सभी विद्यार्थियों को बिस्किट पैकेट वितरित किए ।
विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। आयोजन में अपेक्स इंस्टीट्यूट की टीम के साथ स्कूल के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के दौरान संचालक ने कहा कि मां का आशीर्वाद ही सबसे बड़ा संबल होता है। उनकी स्मृति को समाजसेवा के माध्यम से जीवंत रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस पुनीत अवसर ने न केवल विद्यार्थियों को संसाधन प्रदान किए, बल्कि समाज के प्रति सेवा, संस्कार और पर्यावरण चेतना का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर पूर्व मेला समिति अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता, गुड्डू भाई टेलर, संस्था संचालक युनूस मोहम्मद रंगरेज, फरजाना बी, प्राचार्य पायल माली, सद्दाम हुसैन, चंद्रेश भाना, शबनम मंसूरी विद्यालय के संचालक मुकेश कुमार साहू, सचिव प्रेरणा साहू, प्राचार्य पिंकी पण्डियार एवं स्टॉफ परिवारओर विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार साहू ने किया व आभार शिक्षक अरविंद राठौर ने माना।