मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 अगस्त 2025 रविवार

/////////////////////////////////////

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व

मंदसौर में जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2025 संपन्न

मंदसौर 2 अगस्त 2025/ मंदसौर मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन लाल बहादुर शास्‍त्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए मंदसौर जिले के शासकीय और अशासकीय विद्यालय की 123 टीमों ने पंजीयन करवाया था। जिसमें से 91 टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई।

प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ विनीता प्रधान प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई प्रथम चरण में 91 टीमों के द्वारा 100 प्रश्नों का प्रश्न पत्र हल किया तथा सर्वाधिक अंकों के आधार पर 6 टीमों का चयन किया गया जिसने प्रतियोगिता के द्वितीय राउंड ऑडियो विजुअल राउण्ड में भाग लिया।प्रतियोगिता की क्विज मास्टर श्रीमती कीर्ति सक्सेना ने ऑडियो विजुअल राउंड को संपन्न करवाया।

प्रतियोगिता के द्वितीय राउंड में उत्कृष्ट विद्यालय की टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट विद्यालय की यह टीम राज्य स्तर पर आयोजित पर्यटन क्विज़ प्रतियोगिता में मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। दूसरे नंबर पर विजेता टीम श्री दलोदा पब्लिक स्कूल दलौदा, तीसरे नंबर पर विजेता टीम श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा रही। उपविजेता टीम क्रमशः शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरा, अंकुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दलौदा एवं सुमन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दलौदा की टीम रही। प्रतियोगिता के अंत में अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र तथा पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन पर जाने के लिए निःशुल्क कूपन देकर तथा मेडल पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनित यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, स्‍थानिय जनप्रतिनिधि, पर्यटन एवं पुरातत्व विकास विभाग के प्रभारी तथा संयुक्त कलेक्टर श्री चंदरसिंह सोलंकी मौजूद थे। फोटो संलग्न

===========================

पीएम किसान योजनांतर्गत जिले के 2 लाख 19 हजार किसानों को 43 करोड़ 83 लाख का हितलाभ प्रदान किया

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त वितरित की

मंदसौर 2 अगस्त 25/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत देश भर के किसानों को 20 वीं किस्त का वितरण किया गया। पीएम किसान योजनांतर्गत मंदसौर जिले के 2 लाख 19 हजार 175 किसानों को 43 करोड़ 83 लाख 50 हजार की राशि आज सिंगल क्लिक के माध्यम से वाराणसी से वितरित की। इस दिवस को “पीएम किसान दिवस” के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का प्रसारण वाराणसी उत्तरप्रदेश से किया गया। उक्त कार्यक्रम को सभी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, एफपीओ, पीएसीएस कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जहां किसानों ने लाइव कार्यक्रम को देखा और सुना गया। कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर एवं मंदसौर मंडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदसौर कृषि उपज मंडी कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री राजेश दीक्षित, जिला अधिकारी एवं किसान मौजूद थे। इस दौरान राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि सरकार ने हमेशा किसानों की चिंता की है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का वितरण किया गया है। जिसमें जिले के किसानों को भी राशि प्राप्त हुई है। सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रखी हैं, जिसमें उनको लाभ मिल रहा है।

=================

महिलाओं के लिए नि:शुल्‍क अकाउन्टिंग, ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण के लिए 10 अगस्‍त तक आवेदन करें

मंदसौर 2 अगस्‍त 2025/ आर सेटी डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा जिले की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए नि:शुल्‍क 38 दिवसीय कम्प्यूटर अकाउन्टिंग, 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट एवं 31 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण की ट्रेनिंग हेतु 10 अगस्त 2025 तक आवेदन करें।

इस हेतु रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे। रजिस्‍टेशन सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में कर सकते है।

रजिस्‍ट्रेशन के साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर आवे। 18 से 45 वर्ष वाले प्रत्याशी ही इसमें रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए 6269058449, 7999852839, 9111858590, 8435806297 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

===============

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2026 कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम 13 अगस्त

मंदसौर 2 अगस्त 25/ पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना जिला मन्दसौर के प्रधानाचार्य श्री एचएस रेगर द्वारा बताया गया कि, जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2026 कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन फार्म ऑनलाईन के माध्यम से भरने की अंतिम तिथि पूर्व में 29 जुलाई थी, तिथि बढ़ाकर 13 अगस्त कर दी गयी है। उक्त तिथि को नवोदय विद्यालय समिति ने बढ़ाकर परिवर्तित कर दिया है जो निम्नानुसार है।

उक्त कक्षाओं हेतु आवेदन www.navodaya.gov.in वेबसाईट पर भरे जा सकते है। कक्षा 6 वीं में आवेदन भरने हेतु छात्र की जन्म दिनांक 01.05.2014 से 31.07.2016 के बीच होना चाहिए।

जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना में कक्षा 11 वीं विज्ञान एवं कला संकाय में रिक्त शीट हेतु ऑनलाईन एवं ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित

==============

छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त

मंदसौर 2 अगस्त 25/ पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना जिला मन्दसौर के प्रधानाचार्य श्री एचएस रेगर द्वारा बताया गया कि, कक्षा 11 वीं की विज्ञान एवं कला संकाय में शीट रिक्त होने के चलते प्राप्त निर्देशानुसार ऑनलाईन एवं ऑफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित कर भरना सुनिश्ति किया गया है। उक्त आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। उक्त कक्षा में प्रवेश हेतु आवश्यक मापदण्ड निम्नानुसार है। इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिये मोबाईल नं. 8103118945 पर कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

जन्म तिथि 01.06.2008 से 31.07.2010 के बीच होना चाहिए ।कक्षा 10 वीं 2025 में उत्तीर्ण मन्दसौर जिले से किया हुआ हो। कक्षा 10 वीं में 60 प्रतिशत या इससे अंक प्राप्त किये हो । उक्त कक्षा में प्रवेश हेतु सीबीएसई से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जावेगी । उक्त कक्षा में प्रवेश हेतु चयन का आधार वरियता सूची जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के नियमानुसार होगा ।उक्त कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय लदूना अथवा www.navodaya.gov.in से डाऊनलोड किये जा सकते हैं।

===========

आज़ादी के पावन पर्व “महा अगस्त” पर ग्राहकों के लेकर आया है BSNL विशेष योजना

मंदसौर 2 अगस्त 25/ बीएसएनल मंदसौर के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि, BSNL द्वारा आज़ादी के पावन पर्व “महा अगस्त” के अवसर पर एक विशेष योजना प्रस्तुत की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत मात्र 1 रुपये में सिम कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस ऑफर में उपभोक्ताओं को मिलेंगे: हर दिन 2GB डेटा – उसके बाद भी डेटा सेवा 40 kbps की स्पीड पर चालू रहेगी। अनलिमिटेड कॉलिंग। हर दिन 100 SMS। वैलिडिटी – पूरे 30 दिन। कीमत – केवल ₹1। यह 4G स्पीड आधारित प्लान है, जो छात्रों और आम जनता के लिए बहुत ही किफायती और उपयोगी है। यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेगा।

BSNL द्वारा यह योजना भारत की जनता के लिए एक सस्ता, सुलभ और लाभकारी संचार विकल्प उपलब्ध कराने हेतु प्रस्तुत की गई है।

=============

धर्मसभा में बोले आचार्य विभक्त सागर जी महाराज
बच्चों को जन्म से ही संस्कार दीजिए,माता पिता ही होते है  बच्चों के पहले गुरु

मंदसौर। वर्तमान दौर में बच्चे माता पिता और गुरुओं का सम्मान करना ही भूल गए है,जबकि पहले गुरु हो या फिर माता पिता या फिर कोई बड़ा व्यक्ति सभी के सामने बच्चे हाथ जोड़कर विनय के साथ खड़े रहते थे। वर्तमान पीढ़ी जो आज संस्कार विहीन हो गई है उसके पीछे दोष माता पिता का ही है, क्योंकि बच्चों को प्रारंभिक संस्कार घर से यानी अपने माता पिता से ही मिलते है।माता पिता ही वह पहला गुरु होता है जो अपने बच्चों का जीवन बना भी सकते है और बिगाड़ भी सकते है,इस लिए बच्चों को जन्म से ही आवश्यक संस्कार देना शुरू करे। यह बात धर्म सभा को संबोधित करते हुए  द्वितीय पट्टाचार्य, राष्ट्र संत एवं स्पष्ट प्रवक्ता जैन आचार्य 108 श्री विभक्त सागर जी महाराज ने कही। प्रवचन के दौरान क्षुल्लक श्री 105 क्षेमंकर नंदी जी महाराज भी उपस्थित रहे। संत श्री वर्षा योग अवसर पर नाकोडा नगर स्थित जैन संत निवास पर विराजित है। धर्म सभा से पूर्व दीप प्रज्वलन समाज सेवी विजेंद्र सेठी, नंदकिशोर अग्रवाल, डॉ एस एम जैन के द्वारा किया गया। मुनिश्री को शास्त्र भेंट महिला मंडल के द्वारा किया गया। संत श्री ने आगे कहा कि दिगम्बर जैन संत हमेशा उबला हुआ भोजन आहार के दौरान लेते है क्योंकि मसाले दार भोजन तामसिक होता है। मनुष्य को भी मसाले दार एवं गर्म भोजन करने से बचना चाहिए,ऐसा करने मात्र से वह  तामसिक प्रवृति से बच सकेगा। मनुष्य को नियमित रूप से भगवान के दर्शन करना चाहिए,प्रभु के दर्शनों के बाद अन्न जल को ग्रहण करने से पुण्य तो मिलता ही है साथ ही आपका दिन भी सुख व शांति से गुजरता है। मुनिश्री ने कहा कि परिवार के  किसी भी सदस्य को मंदिर जाने पूजा पाठ करने से कभी न रोके,ऐसा करने मात्र से  आप  पाप के भागी बनोगे,जबकि इसके उलट किसी धर्म मार्ग पर चलने वाले को प्रोत्साहित करोगे,अनुमोदना करने मात्र से ही आप को पुण्य फल की प्राप्ति होगी।  संत श्री ने कहा कि आज  व्यक्ति मरघट रूपी घर में रह रहा है,जहां व्यक्ति की मृत्यु होती है वहीं किसी मरघट से कम नहीं है,इस लिए अवसर मिलने पर अपने घर पर साधु संतों मुनिराज का ,चौका लगाए, आहार कराइए ऐसा करने से आप का मरघट रूपी घर एक मंदिर के समान हो जाएगा। धर्म सभा में प्रमुख रूप से पंडित विजय कुमार गांधी,अभय मादावत,सूरजमल जैन कुलथाना,बाबूलाल जैन भोलिया आदि मौजूद थे।

==========

नवाचार के रूप में देवपुत्र ऑनलाइन प्रतियोगिता का श्री गणेश
मंदसौर जिले से 615 भैया/बहिनों ने उत्साह से लिया भाग, दस शीर्ष हुए सम्मानित

मन्दसौर। ग्राम भारती जिला मंदसौर द्वारा संचालित जिले के समस्त सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों में नवाचार के रूप में इंदौर से प्रकाशित सचित्र प्रेरक बाल मासिक देवपुत्र पत्रिका की ऑनलाइन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता प्रति माह की अंतिम तिथि को आयोजित की जाएगी। जिसमें 10 प्रतिभागी सम्मानित होंगे।
31 जुलाई को देवपुत्र के पिछले अंक की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जिले भर से 615 भैया/बहिनों ने ऑनलाइन लिंक के माध्यम से बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से शीर्ष दस भैया/बहिन गुंजन सिंह कचनारा, प्रज्ञा धाकड़ एरा, दीपिका डाबी सुंठी, पायल बड़वन, श्रद्धा पाटीदार शक्करखेड़ी, अरविंद मकवाना कचनारा, लेहर जायसवाल गुराडिया देदा,हितेश गुर्जर गुर्जर बरडिया, भूमिका पाटीदार रावटी, पूर्वा कुंवर धारियाखेड़ी को विद्यालयों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वर्ष के अंत में प्रत्येक माह के शीर्ष दस भैया बहिनों को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और अभिव्यक्ति का विकास करना है।
इस नवाचार का क्रियान्वयन मंदसौर जिला प्रमुख महेश विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में देवपुत्र जिला संयोजक ओमप्रकाश शर्मा, कालू सिंह एवं लखन सिंह द्वारा किया गया।
ऑनलाइन प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले समस्त भैया बहिनों को ग्राम भारती जिला मंदसौर के अध्यक्ष श्री प्रभुलाल धनौरा, उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र पाण्डेय, सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ एवं श्री सागरमल मेहता कोषाध्यक्ष तहसील प्रमुख द्वारा उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई।

============

श्रीमती कृतिका माथुर पीएचडी उपाधि से अलंकृत

मन्दसौर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय मंदसौर की सहायक प्राध्यापक श्रीमती कृतिका माथुर को मंदसौर विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में  डॉ.संतोष सुधाकर रूकारी के निर्देशन में ‘‘माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की संवेगात्मक बुद्धि एवं व्यावसायिक प्रतिबद्धता का शिक्षण शैली पर प्रभाव का अध्ययन‘‘ टॉपिक पर पीएचडी  उपाधि प्राप्त की। महाविद्यालय परिवार व स्नेहीजनों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}