भगवान पशुपतिनाथ की राजसी सवारी में गूंजेगा बेटियों का डमरू : आदिशक्ति मंडल बनेगा आकर्षण का केंद्र

भगवान पशुपतिनाथ की राजसी सवारी में गूंजेगा बेटियों का डमरू : आदिशक्ति मंडल बनेगा आकर्षण का केंद्र
मन्दसौर। इस वर्ष सावन मास के अंतिम सोमवार 4 अगस्त को मंदसौर में श्री पशुपतिनाथ प्रातःकाल आरती मण्डल द्वारा निकाली जाने वाली भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की भव्य राजसी सवारी में आदिशक्ति मंडल द्वारा नंदनी सोनी के नेतृत्व में 30 बेटियां अपनी डमरू वादन की अनूठी प्रस्तुतियों के साथ एक बार फिर आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है।
विशेष बात यह है कि इस मंडल की प्रतिभाशाली बेटियाँ अपने डमरू वादन और सांस्कृतिक उत्साह से न केवल भीड़ का मन मोह लेंगी, बल्कि देवाधिदेव महादेव के चरणों में अपनी कला से श्रद्धा भी अर्पित करेंगी।
नंदनी सोनी के मार्गदर्शन में यह मंडल आज देशभर में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। उनके नेतृत्व में आदिशक्ति मंडल की बेटियाँ झारखंड, कोलकाता, उड़ीसा, बिहार, बंगाल, पटना, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से सराहना प्राप्त कर चुकी हैं।
विगत तीन वर्षों की भांति इस बार भी, भूतभावन भगवान भोलेनाथ की राजसी सवारी में ये बेटियाँ अपने डमरुओं की गूंज से यह सिद्ध करेंगी कि भारत की सांस्कृतिक परंपराएं आज भी जीवित हैं और उन्हें आगे बढ़ाने में बेटियाँ अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।
मंदसौर की ये बेटियाँ केवल कलाकार नहीं, बल्कि संस्कृति की वाहक हैं, जो पूरे देश को यह संदेश देती हैं कि यदि बेटियाँ ठान लें, तो हर मंच उनका होता है।
भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की कृपा से यह मंडल नित नई ऊँचाइयाँ छूता रहे । यही मंगलकामना है।