
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
ढोढर निवासी राजवीर चौहान तीन से घर से लापता ढोढर चौकी पर गुमशुदी रिपोर्ट दर्ज
ढोढर। रतलाम जिले के ढोढर में राजवीर चौहान माता सुनीता बाई चौहान जो कि करीब तीन दिनों से घर से लापता है आपको बताते की 31 जुलाई रात्रि 1:00 बजे से घर से बिना बताए कहीं चला गया है जिससे घर परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है। जिसको लेकर घर परिवार वालों ने रिंगनोद थाना अंतर्गत ढोढर चौकी पर गुमशुदी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस किसी भाई को यह व्यक्ति दिखे तो तुरंत इस नम्बर पर सूचना करे। (9399809257) (8839287345) इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें या फिर ढोढर चौकी पर सूचना करें।